किशनगंज के ग्रामीण इलाकों को मिल रही नई रफ्तार
किशनगंज के गांवों में बदलाव की बयार
किशनगंज जिले में ग्रामीण कनेक्टिविटी को बढ़ावा देने के लिए 13.95 करोड़ रुपये की लागत से दो नई सड़कों और तीन पुलों का निर्माण शुरू हुआ है। सांसद डॉ. मोहम्मद जावेद और विधायक इज़हार अशफी ने इसके शिलान्यास किया। इन परियोजनाओं से ग्रामीणों की जीवनशैली में सुधार और आर्थिक गतिविधियों में तेजी आएगी।
किशनगंज जिले में ग्रामीण कनेक्टिविटी को मजबूत करने के लिए बड़ी पहल की गई है। सांसद डॉ. मोहम्मद जावेद और कोचाधामन के विधायक इज़हार अशफी ने प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना (PMGSY) के तहत दो नई सड़कों और तीन पुलों के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। कुल लागत 13.95 करोड़ रुपये की इन परियोजनाओं से ग्रामीण इलाकों में आवागमन और आर्थिक गतिविधियों को गति मिलेगी। सांसद डॉ. जावेद ने कहा कि ये परियोजनाएं ग्रामीणों की जीवनशैली को बेहतर बनाएंगी और किसानों, व्यापारियों व विद्यार्थियों को आवागमन में आसानी होगी। विधायक इज़हार अशफी ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार की मिलीजुली कोशिशों से क्षेत्र में लगातार विकास हो रहा है।
सड़कों और पुलों से बदलेगी तस्वीर
इन योजनाओं में दुबरा से मस्तलिया तक 5.07 किमी लंबी सड़क (₹4.92 करोड़) और बहिकोल से टीटियाहा वाया बलिया तक 6.8 किमी लंबी सड़क (₹4.56 करोड़) शामिल हैं। साथ ही तीन पुलों का भी निर्माण होगा—दुबरा-मस्तलिया मार्ग पर ₹1.46 करोड़, भवानीगंज-शाहपुर मार्ग पर ₹1.56 करोड़ और पर्लांग-चरिया वाया हिम्मतनगर मार्ग पर ₹1.45 करोड़ की लागत से।
स्थानीय लोगों ने सराहा, कांग्रेस नेताओं की मौजूदगी
शिलान्यास समारोह में जिला कांग्रेस अध्यक्ष इमाम अली चिंटू, कार्यकारी अध्यक्ष शाहबुल अख्तर, युवा जिला अध्यक्ष मोहम्मद आज़ाद साहिल, ओबीसी जिला अध्यक्ष शंभू यादव समेत कई नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए। ग्रामीणों ने इस पहल का स्वागत करते हुए कहा कि यह क्षेत्र के विकास में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा।