Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

किशनगंज के ग्रामीण इलाकों को मिल रही नई रफ्तार

किशनगंज के गांवों में बदलाव की बयार

04:19 AM May 14, 2025 IST | Aishwarya Raj

किशनगंज के गांवों में बदलाव की बयार

किशनगंज जिले में ग्रामीण कनेक्टिविटी को बढ़ावा देने के लिए 13.95 करोड़ रुपये की लागत से दो नई सड़कों और तीन पुलों का निर्माण शुरू हुआ है। सांसद डॉ. मोहम्मद जावेद और विधायक इज़हार अशफी ने इसके शिलान्यास किया। इन परियोजनाओं से ग्रामीणों की जीवनशैली में सुधार और आर्थिक गतिविधियों में तेजी आएगी।

किशनगंज जिले में ग्रामीण कनेक्टिविटी को मजबूत करने के लिए बड़ी पहल की गई है। सांसद डॉ. मोहम्मद जावेद और कोचाधामन के विधायक इज़हार अशफी ने प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना (PMGSY) के तहत दो नई सड़कों और तीन पुलों के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। कुल लागत 13.95 करोड़ रुपये की इन परियोजनाओं से ग्रामीण इलाकों में आवागमन और आर्थिक गतिविधियों को गति मिलेगी। सांसद डॉ. जावेद ने कहा कि ये परियोजनाएं ग्रामीणों की जीवनशैली को बेहतर बनाएंगी और किसानों, व्यापारियों व विद्यार्थियों को आवागमन में आसानी होगी। विधायक इज़हार अशफी ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार की मिलीजुली कोशिशों से क्षेत्र में लगातार विकास हो रहा है।

सड़कों और पुलों से बदलेगी तस्वीर

इन योजनाओं में दुबरा से मस्तलिया तक 5.07 किमी लंबी सड़क (₹4.92 करोड़) और बहिकोल से टीटियाहा वाया बलिया तक 6.8 किमी लंबी सड़क (₹4.56 करोड़) शामिल हैं। साथ ही तीन पुलों का भी निर्माण होगा—दुबरा-मस्तलिया मार्ग पर ₹1.46 करोड़, भवानीगंज-शाहपुर मार्ग पर ₹1.56 करोड़ और पर्लांग-चरिया वाया हिम्मतनगर मार्ग पर ₹1.45 करोड़ की लागत से।

स्थानीय लोगों ने सराहा, कांग्रेस नेताओं की मौजूदगी

शिलान्यास समारोह में जिला कांग्रेस अध्यक्ष इमाम अली चिंटू, कार्यकारी अध्यक्ष शाहबुल अख्तर, युवा जिला अध्यक्ष मोहम्मद आज़ाद साहिल, ओबीसी जिला अध्यक्ष शंभू यादव समेत कई नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए। ग्रामीणों ने इस पहल का स्वागत करते हुए कहा कि यह क्षेत्र के विकास में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा।

Advertisement
Advertisement
Next Article