Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

किशनगढ़ एयरपोर्ट का किया नामाकरण

NULL

06:29 PM Sep 07, 2017 IST | Desk Team

NULL

राजस्थान में अजमेर जिले की मार्बल मंडी किशनगढ़ में तैयार एयरपोर्ट का नामाकरण किशनगढ़ एयरपोर्ट के रूप में अधिसूचित कर दिया गया है।

एयरपोर्ट ऑथोरिटी ने अजमेर-जयपुर बाईपास किशनगढ़ मुख्य सड़क पर हिंदी एवं अंग्रेजी में नाम पटिका का स्थाई बोर्ड भी लगा दिया है। विश्व में किशनगढ़ एयरपोर्ट इसी नाम से जाना जाएगा।

एयरपोर्ट के प्रबंध निदेशक अशोक कपूर के अनुसार डायरेक्टर जनरल ऑफ सिविल एवियेशन से महज लाइसेंस मिलना बाकी रह गया है और इस प्रक्रिया के लिए 11 सितंबर को प्राधिकरण की टीम दिल्ली से किशनगढ़ आ रही है और 15 से 20 सितम्बर के बीच एयरपोर्ट को उड़ान भरने के लिए लाइसेंस मिल जाएगा।

उसके बाद भारतीय विमान प्राधीकरण की हरी झंडी तो मिल जाएगी लेकिन एयरपोर्ट का शुभारंभ प्रधानमंत्री मोदी के हाथों कराया जाना प्रस्तावित है जो सितंबर के अंतिम दिनों अथवा अक्टूबर के पहले हफ्ते में सुनिश्चित माना जा रहा है।

मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने भी जिला कलेक्टर गौरव गोयल को एयरपोर्ट संबंधी सभी कामों को जल्द सुनिश्चित करने के निर्देश जारी किए है ताकि अक्टूबर के प्रथम हफ्ते में किशनगढ़ एयरपोर्ट विश्व के मानचित्र पर अमली जामा पहन सके।

Advertisement
Advertisement
Next Article