+

पहले टी20 में भारतीय टीम को कीवियों ने हराया, Washington Sundar की कोशिश हुई नाकाम

कल भारतीय टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम ने काफी तेज शुरुआत की। ओपनर बल्लेबाज फिन एलन ने 23 गेंदों पर 35 रन बनाए और पांचवी ओवर में आउट हो गए।
पहले टी20 में भारतीय टीम को कीवियों ने हराया, Washington Sundar की कोशिश हुई नाकाम
कल भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला टी20 मुकाबला खेला गया, जिसमें मेहमानों ने 1-0 से सीरीज में लीड ले ली। भारतीय टीम को यह मुकाबला 21 रन से गंवाना पड़ा। यह मुकाबला रांची के जेएससीए स्टेडियम में खेला गया था, जोकि  भारतीय ओपनर ईशान किशन का होम ग्राउंड हैं। हालांकि कल उनका बल्ला खामोश रहा था। 
कल भारतीय टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम ने काफी तेज शुरुआत की। ओपनर बल्लेबाज फिन एलन ने 23 गेंदों पर 35 रन बनाए और पांचवी ओवर में आउट हो गए। इसके बाद विकेटकीपर बल्लेबाज डेवोन कॉन्वे ने अर्धशतकीय पारी खेलते हुए 35 गेंदों पर 52 रन बनाएं। वहीं फिर मिडिल ऑर्डर में ऑलराउंडर डेरेल मिशेल ने आतिशी पारी खेली और मात्र 30 गेंदों पर 5 छक्के और 3 चौकों की मदद से 59 रन बनाए। इस तीनों की बड़ी पारी की मदद से न्यूजीलैंड ने पूरे 20 ओवर में अपने 6 विकेट खोकर 176 रन बनाए। भारतीय गेंदबाजी में कोई खास दम नहीं दिखा। वाशिंगटन सुंदर ने सबसे ज्याद 2 विकेट चटकाए। इसके अलावा अर्शदीप, कुलदीप और शिवम मावी  ने 1-1 विकेट अपनी झोली में डाले।
177 के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत काफी खराब रही। पहले ईशान किशन 4 रन, फिर राहुल त्रिपाठी शून्य और फिर गिल 7 रन बनाकर जल्द पवेलियन की तरफ लौट गए।  इसके बाद कप्तान हार्दिक और टी20 नंबर-1 बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने मिलकर कुछ हद तक अच्छी बल्लेबाजी की और पारी को संभाला, मगर  12वें ओवर में सूर्यकुमार का उनके निजी स्कोर 47 पर विकेट गिरा और फिर अगले ही ओवर में हार्दिक भी 21 रन बनाकर आउट हो गए। वाशिंगटन सुंदर ने 28 गेंदों पर 50 रन की जबरदस्त पारी खेली, लेकिन शुरुआत में पारी लड़खड़ाने की वजह से भारत पहले ही मुकाबले में काफी पीछे चली गई थी, जिसकी वजह से सुंदर की यह पारी काम न आई। दीपक हुड्डा का भी बल्ला नहीं बोला और वो मात्र 10 रन पर चलते बने। वहीं भारतीय टीम पूरे 20 ओवर में अपने 9 विकेट गवाकर 155 रन ही बना सकी और 21 रन से पीछे रह गई।
जीत के साथ न्यूजीलैंड अब इस टी20 सीरीज में 1-0 की बढ़त बना चुका हैं। अब अगला मुकाबला कल यानी 29 जनवरी को लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा। भारतीय टीम कल के मुकाबले को हर हाल में जीतना चाहेगी,ताकि वो सीरीज को बराबर कर सकें। वहीं हार्दिक ने बतौर कप्तान अभी तक एक भी सीरीज नहीं हारा है, तो वो भी अपनी इस रिकॉर्ड को बरकरार रखना चाहेंगे। 
facebook twitter instagram