Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

IPL इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी Mitchell Starc की नीलामीं के बाद KKR के CEO का बयान हुआ वायरल

06:47 PM Dec 19, 2023 IST | Rishabh Upadhyay

ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क 24.75 करोड़ रूपये  की बोली के साथ IPL इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए।

HIGHLIGHTS

Advertisement

केकेआर के सीईओ वेंकी मैसूर इस पर कहा,'' स्टार्क की बोली से ठीक पहले किसी ने मुझे बताया, उन्होंने एक ऐतिहासिक बोली जैसी कोई चीज़ लगाई है। बहुत जल्दी इतिहास बदल गया। IPL बदल गया है और वेतन सीमा बदल गई है । हर कोई अपनी-अपनी योजनाओं के साथ आता है। यह मेरी 14वीं नीलामी है - आप जानते हैं कि आप कुछ जीतते हैं और कुछ हारते हैं। कौशल की दृष्टि से स्टार्क एक सम्मानित खिलाड़ी हैं ।

हम कुछ बोलियों में सफल नहीं रहे, जिससे हमें फायदा हुआ। हम उसे अपने साथ पाकर बहुत खुश थे। नीलामी को लेकर  गुजरात टीम के निदेशक विक्रम सोलंकी का कहना है  ''यह खिलाड़ी के मूल्य और उसके पास मौजूद कौशल को दर्शाता है। वह एक शानदार खिलाड़ी है और हम केकेआर से हार गए। लेकिन नीलामी में चीज़ें इसी तरह चलती हैं।'' सोलंकी ने कहा,'' मैं किसी को चोरी करने वाला नहीं कहूंगा। यह कुछ हद तक उस खिलाड़ी के प्रति अपमानजनक है! हम उमरजई और उमेश को महत्व देते हैं। आप नीलामी में खिलाड़ियों की तुलना में कौशल सेट पर ध्यान केंद्रित करते हैं। हमें दो खिलाड़ी मिले हैं जो हमारी पूर्व-योजना में थे और हम उनके हमारे साथ जुड़ने का इंतजार कर रहे हैं।

 

Advertisement
Next Article