टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

केकेआर के पास बैकअप के विकल्प नहीं : गंभीर

गौतम गंभीर का मानना है कि उनकी पूर्व आईपीएल टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के पास बैक अप के ज्यादा विकल्प नहीं है और टीम प्रबंधन को खिलाड़ियेां की नीलामी में हरफनमौलाओं पर बोली लगानी चाहिये थी।

09:34 AM Dec 21, 2019 IST | Desk Team

गौतम गंभीर का मानना है कि उनकी पूर्व आईपीएल टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के पास बैक अप के ज्यादा विकल्प नहीं है और टीम प्रबंधन को खिलाड़ियेां की नीलामी में हरफनमौलाओं पर बोली लगानी चाहिये थी।

नई दिल्ली : भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर का मानना है कि उनकी पूर्व आईपीएल टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के पास बैक अप के ज्यादा विकल्प नहीं है और टीम प्रबंधन को खिलाड़ियेां की नीलामी में हरफनमौलाओं पर बोली लगानी चाहिये थी। 
Advertisement
कोलकाता टीम ने पैट कमिंस को साढे पंद्रह करोड़ रूपये में खरीदा जिससे वह आईपीएल नीलामी के इतिहास में सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी बन गए। केकेआर ने इंग्लैंड के विश्व कप विजेता इयोन मोर्गन को पांच करोड़ 25 लाख रूपये और भारतीय स्पिनर वरूण चक्रवर्ती को चार करोड़ रूपये में खरीदा। गंभीर ने कहा कि अगर टीम को समग्र रूप में देखे तो आंद्रे रसेल, इयोन मोर्गन या सुनील नारायण का कोई विकल्प नहीं है। 
इयोन मोर्गन को चोट लगने पर टीम के पास मध्यक्रम का कोई बल्लेबाज नहीं है। केकेआर को 2012 और 2014 में खिताब दिला चुके गंभीर ने कहा कि पैट कमिंस के चोटिल होने पर लोकी फर्ग्युसन हैं लेकिन शीर्षक्रम में कोई विकल्प नहीं है। उन्होंने उम्मीद जताई कि कमिंस अपने दम पर कुछ मैच जिताकर अपनी कीमत को सही साबित करेंगे।
Advertisement
Next Article