For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

KKR vs MI: प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम बनी KKR, कोलकाता ने मुंबई को फिर धोया

12:54 AM May 12, 2024 IST | Shivam Kumar Jha
kkr vs mi  प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम बनी kkr  कोलकाता ने मुंबई को फिर धोया

IPL Match, KKR vs MI: आज का मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और मुंबई इंडियंस (MI) के बीच ईडन गार्डन्स में खेला गया। ईडन गार्डन्स में काफी देर तक बारिश हुई, जिसके चलते मुकाबले को 16-16 ओवरों का कर दिया गया। मुकाबले में केकेआर ने मुंबई इंडियंस को 18 रनों से शिकस्त दी है।

मैच में मुंबई इंडियंस ने टॉस जीत कर गेंदबाजी का फैसला लिया। कोलकाता ने 16 ओवर्स में 7 विकेट खोकर 157 रन बनाए। जवाब में बैटिंग करने उतरी टीम मुंबई 16 ओवर्स में 8 विकेट खोकर 139 रन ही बना सकी, जिसकी बदौलत मुंबई इंडियंस को 18 रनों से हार का सामना करना पड़ा।

कोलकाता की तरफ से पहले बल्लेबाजी करते हुए वेंकटेश अय्यर ने 21 गेंदों में 42 रन, नीतीश राणा ने 23 गेंदों में 33 रन और आंद्रे रसेल ने 14 गेंदों में 24 रन बनाकर टीम को एक सम्मानजनक स्कोर 157 पर ला खड़ा किया। वहीं मुंबई की तरफ से गेंदबाजी करते हुए पीयूष चावला और जसप्रीत बुमराह ने 2-2 विकेट चटकाए और अंशुल कंबोज और नुवान तुषारा ने एक- एक विकेट लिए।

मुंबई की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए ईशान किशन ने 22 गेंदों में 40 रन, तिलक वर्मा ने 17 गेंदों में 32 रन और रोहित शर्मा ने 24 गेंदों में 19 रन बनाए, जिसकी बदौलत टीम 139 रनों तक पहुँच पाई, हालाँकि मुंबई 18 रनों से मैच गवां बैठी। वहीं कोलकाता के तरफ से बॉलिंग करते हुए वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा और आंद्रे रसेल ने 2 -2 विकेट झटके। इस दमदार गेंदबाजी की बदौलत मुंबई को मुँह की कहानी पड़ी।

मैच में प्लेइंग 11 हैं -

मुंबई इंडियंस की संभावित प्लेइंग-11: ईशान किशन (विकेटकीपर), नमन धीर, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, नेहाल वढेरा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), टिम डेविड, अंशुल कंबोज, पीयूष चावला, जसप्रीत बुमराह, नुवान तुषारा.

कोलकाता नाइट राइडर्स की प्लेइंग-11: फिल साल्ट (विकेटकीपर), सुनील नरेन, वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (कप्तान), रिंकू सिंह, नीतीश राणा, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मिचेल स्टार्क, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती.

Advertisement
Advertisement
Author Image

Shivam Kumar Jha

View all posts

Advertisement
×