टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

KKR vs SRH: क्या कोलकाता से हार का बदला ले पाएगी हैदराबाद ? जानें क्या कहते है रिकार्ड्स ?

कोलकाता के खिलाफ हैदराबाद की रणनीति और पिछले मुकाबलों का लेखा-जोखा

09:36 AM Apr 02, 2025 IST | Juhi Singh

कोलकाता के खिलाफ हैदराबाद की रणनीति और पिछले मुकाबलों का लेखा-जोखा

आईपीएल 2025 का मोस्ट अवेटेड मैच, पिछले साल के दोनों फाइनलिस्ट 3 अप्रैल को ईडन गार्डन्स, कोलकाता में आमने-सामने होंगे। दोनों टीमें अपने पिछले मैच हार चुकी हैं और वापसी करने की कोशिश करेंगी। KKR ने इस सीजन अब तक 3 मैच खेले हैं जिसमें से उन्हें 1 में जीत और 2 में हार मिली है। यही हाल हैदराबाद का भी रहा है, उनको भी 3 मैचों में से 1 में जीत और दो में हार का सामना करना पड़ा है। आईए जानते हैं दोनों टीमों के हेड टू हेड रिकॉर्ड, फैंटसी 11, और क्या होगी दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11 की।

Advertisement

दोनों के हेड टू हेड रिकॉर्ड

दोनों के हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करें तो वहां कोलकाता का पलड़ा भारी नजर आ रहा है। कोलकाता नाईट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच अब तक कुल 28 मुकाबले खेले गए हैं जिसमें से 19 बार कोलकाता ने बाजी मारी है। वहीं हैदराबाद को 9 मैचों में जीत नसीब हुई है। अब देखना ये दिलचस्प होगा कि आज के मुकाबले में कौन सी टीम बाजी मारती है।

पिछले 5 मुकाबलों की बात करें तो वहां भी कोलकाता का पलड़ा भारी है। पांच मैचों में से 4 बार KKR ने जीत दर्ज की वहीं SRH को सिर्फ 1 में जीत नसीब हुई है। दोनों टीमें आखिरी बार IPL 2024 के फाइनल में आमने-सामने हुई थी, जहां कोलकाता नाईट राइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 8 विकेट से मात दी थी।

कोलकाता नाइट राइडर्स की संभावित प्लेइंग XI:

क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), सुनील नरेन, वेंकटेश अय्यर, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, स्पेंसर जॉनसन, वैभव अरोड़ा, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती

सनराइजर्स हैदराबाद की संभावित प्लेइंग XI:

ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, ईशान किशन, नितीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अनिकेत वर्मा, अभिनव मनोहर, पैट कमिंस (कप्तान), सिमरजीत सिंह, adam ज़म्पा , मोहम्मद शम

क्रिकेट केसरी की फेंटसी 11 पर नजर डाले तो

विकेटकीपर :हेररिच क्लासेन, ईशान किशन

बल्लेबाज : अजिंक्य रहाणे, ट्रैविस हेड, अन्घ्कृश रघुवंशी

ऑलराउंडर : सुनील नरेन, अभिषेक शर्मा, नितीश कुमार रेड्डी

गेंदबाज : एडम ज़म्पा, वरुण चक्रवर्थी, हर्षित राणा

कप्तान : ट्रैविस हेड c वरुण चक्रवर्थी vc

Advertisement
Next Article