Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

सिंगर केके की आखिरी विदाई के वक्त तमारा ने पापा के नाम लिखे आखिरी 4 शब्द, जानकर हो जाएंगे भावुक

सिंगर केके का कोलकाता में निधन हो गया था। 2 जून को सिंगर केके का अंतिम संस्कार किया गया। केके की बेटी ने पिता के लिए इमोशनल पोस्ट शेयर किया है। उन्होंने अपने पिता के लिए एक मैसेज लिखा है।

11:20 AM Jun 03, 2022 IST | Desk Team

सिंगर केके का कोलकाता में निधन हो गया था। 2 जून को सिंगर केके का अंतिम संस्कार किया गया। केके की बेटी ने पिता के लिए इमोशनल पोस्ट शेयर किया है। उन्होंने अपने पिता के लिए एक मैसेज लिखा है।

बॉलीवुड के मशहूर सिंगर केके के निधन ने इंडस्ट्री के लोगों के साथ साथ आम
जनता तक को सदमे में डाल दिया। बॉलीवुड से लेकर टॉलीवुड तक अपनी सिंगिग से सबके
दिलों पर राज करने वाले फेमस सिंगर केके का कोलकाता में निधन हो गया। परिवार
, दोस्त और उनके फैंस बहुत दुखी हैं। 

Advertisement

परिवार वालों के ऊपर तो मानों दुखों का
पहाड़ ही टूट पड़ा है। इस समय पूरी फैमिली किस मानसिक हालत से गुजर रही होगी इसका
अंदाजा तक नहीं लगाया जा सकता है। केके की बेटी तमारा ने सोशल मीडिया पर अपने पापा
के नाम एक इमोशनल नोट शेयर किया है।

दरअसलस, सिंगर केके की बेटी ने अंतिम दर्शन और अंतिम यात्रा से संबंधित एक
कार्ड इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया है। इस कार्ड को शेयर कर सिंगर की बेटी
तमारा ने लिखा
लव यू फॉरएवर डैड। और एक दिल का इमोटिकॉन जोड़ा है। केके के लिए बेटी तमारा की पोस्ट फैंस को
काफी इमोशनल कर दिया है।

बता दें कि केके की बेटी भी सिंगर, कम्पोजर और प्रोड्यूसर
हैं। उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर आपको उनके गाने वाले वीडियोज मिल जाएंगे।
तमारा की
इंस्टाग्राम प्रोफाइल में उनके म्यूजिक रिकॉर्डिंग के कई वीडियोज और फोटोज आपको
दिख जाएंगे। केके की बेटी
, मां और भाई के साथ पिता को विदा करने के लिए
श्मशान घाट पहुंची थीं। वहां तीनों के आंसू नहीं थम रहे थे।
 

सिंगर के निधन के बाद उनसे जुड़ी यादों को सेलेब्स से लेकर फैंस अपने सोशल
मीडिया पर शेयर कर रहे हैं। इतना ही नहीं देश के पीएम नरेंद्र मोदी से लेकर
बॉलीवुड की कई बड़ी हस्तियों तक ने सोशल मीडिया पर केके को श्रद्धांजलि दी है। तो
वहीं केके के अंतिम दर्शन के लिए विशाल भारद्वाज
, सलीम मर्चेंट, आकृति कक्कड़, श्रेया घोषाल, अलका यागनिक जैसे कई
सेलेब्स उनके घर पहुंचे थे।

53 साल की कम उम्र में केके
हमेशा के लिए इस दुनिया को छोड़कर चले गए। सिंगर का निधन कोलकाता में हार्ट अटैक
आने की वजह से हुआ है। सिंगर वहां एक कॉन्सर्ट में परफॉर्म करने पहुंचे थे। लेकिन
लाइव इवेंट के दौरान ही उनकी तबीयत बिगड गई
, जिसके बाद उन्हें तुरंत
हॉस्पिटल ले जाया गया। जहां डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

Advertisement
Next Article