Ahmedabad में चमका KL Rahul का बल्ला, 9 साल बाद भारतीय सरज़मीं पर जड़ा शतक
KL Rahul Century: भारतीय क्रिकेट टीम के भरोसेमंद बल्लेबाज केएल राहुल ने अहमदाबाद टेस्ट की पहली पारी में शानदार शतक लगा दिया है। 190 गेंदों पर 12 चौकों की मदद से बनाए इस शतक ने न सिर्फ टीम इंडिया को मज़बूत स्थिति में ला खड़ा किया, बल्कि राहुल के करियर में भी कई ऐतिहासिक उपलब्धियां जोड़ दीं।
केएल राहुल ने साल 2014 में टेस्ट करियर का आगाज़ किया था और अब तक 11 बार तीन अंकों का आंकड़ा छुआ है। अहमदाबाद में वेस्टइंडीज़ के खिलाफ आया ये उनका 11वां टेस्ट शतक रहा। खास बात ये है कि वेस्टइंडीज़ के खिलाफ ये उनका दूसरा शतक है। उन्होंने कैरेबियाई टीम के खिलाफ पहला शतक साल 2016 में किंग्सटन में जमाया था।

KL Rahul Century: 9 साल बाद घर में शतक
भारतीय सरज़मीं पर राहुल का बल्ला लंबे इंतज़ार के बाद गूंजा। उन्होंने घरेलू मैदान पर आखिरी बार साल 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नई में 199 रनों की पारी खेली थी। इसके बाद 9 साल का फासला तय करने के बाद आखिरकार उन्होंने अहमदाबाद की पिच पर शतक पूरा किया। अहमदाबाद टेस्ट में राहुल ओपनिंग करने उतरे और एक बार फिर साबित किया कि टीम को ठोस शुरुआत देने में उनका कोई जवाब नहीं। इस साल बतौर ओपनर ये उनका दूसरा शतक है। इससे पहले उन्होंने इंग्लैंड दौरे पर शतक लगाया था।
शुभमन गिल के साथ अहम साझेदारी
अपनी इस शतकीय पारी के दौरान राहुल ने शुभमन गिल के साथ तीसरे विकेट के लिए 98 रनों की साझेदारी की। इस साझेदारी ने भारतीय टीम को शुरुआती झटकों से उबरने और मज़बूत स्कोर की तरफ बढ़ने में अहम भूमिका निभाई। राहुल की इस पारी ने उन्हें 2025 में अब तक का सबसे सफल टेस्ट ओपनर भी बना दिया है। उनकी इस पारी ने उनके फॉर्म को फिर से जीवंत कर दिया है।
Also Read: Women’s World Cup के बीच Sana Mir का बयान बना विवाद, Sana ने सोशल मीडिया के जरिए दी सफाई