W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

केएल राहुल को लखनऊ सुपर जायंट्स से नहीं मिला समर्थन

लखनऊ सुपर जायंट्स ने केएल राहुल को समर्थन देने से किया इंकार

06:29 AM Nov 01, 2024 IST | Anjali Maikhuri

लखनऊ सुपर जायंट्स ने केएल राहुल को समर्थन देने से किया इंकार

केएल राहुल को लखनऊ सुपर जायंट्स से नहीं मिला समर्थन

जिस चीज का सभी को बेसब्री से इंतजार था वो इंतज़ार अब ख़त्म हो चूका आईपीएल रिटेंशन्स सबको यह देखना था की कौनसी टीम किस खिलाडी को रिलीज़ करेगी और किस रिटेन अब रिजल्ट सबको सामने आ चूका है जिसे कुछ फैंस तो खुश हैं जैसे धोनी के फैंस वहीं कुछ फंस दुखी जैसे की कल राहुल के फैंस आईपीएल 2025 को लेकर सभी 10 फ्रेंचाइजी रिटेन और रिलीज किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी है। इस दौरान कुछ फ्रेंचाइजी ने कुछ बड़े फैसले लिए हैं। इनमें एक फैसला लखनऊ सुपरजाएंट्स फ्रेंचाइजी का अपने कप्तान केएल राहुल को रिलीज करना भी है। हालांकि, इसके पीछे कई वजहें बताई जा रही हैं। इनमें आईपीएल 2024 के दौरान फ्रेंचाइजी के मालिक संजीव गोयनका के साथ राहुल की अनबन से लेकर टी20 में उनकी खराब बल्लेबाजी को दोष दिया जा रहा है।

हालांकि, सबसे बड़ी वजह यह है कि राहुल टी20 में स्थिति के मुताबिक वो बल्लेबाजी करने में असमर्थ दिखे हैं। वह स्थिति से तालमेल बैठाने में असमर्थ रहे हैं। इसी वजह से वह एलएसजी में रिटेन की दौड़ में पिछड़ गए, जबकि फ्रेंचाइजी ने मुख्य कोच जस्टिन लैंगर और मेंटर (मार्गदर्शक) जहीर खान की पसंद के अनुसार बेहतरीन फिनिशिर निकोलस पूरन को अपने साथ बरकरार रखने का विकल्प चुना। पहले से ही यह खबर सुर्खियों में थी कि राहुल के खराब स्ट्राइक रेट के कारण उन्हें कप्तानी से हाथ धोना पड़ सकता है। अब टीम ने राहुल को रिलीज ही करने का फैसला किया है।

एलएसजी ने आगामी आईपीएल ऑक्शन से पहले अपने टॉप खिलाड़ी के रूप में रिटेन करने के लिए पूरन के साथ तेज गेंदबाज मयंक यादव, लेग स्पिनर रवि बिश्नोई, तेज गेंदबाज मोहसिन खान और ऑलराउंडर आयुष बदोनी को चुना है। एलएसजी में घटनाक्रम पर नजर रखने वाले एक सूत्र ने कहा, ‘एलएसजी ने सिर्फ पिछले तीन वर्षों के प्रदर्शन पर गौर किया है और खास तौर पर राहुल की खुद की बल्लेबाजी शैली और स्ट्राइक रेट को ही ध्यान में रखा जो किसी भी निर्णय पर पहुंचने के लिए महत्वपूर्ण कारक हैं।’ उन्होंने कहा, ‘इसलिए लैंगर और जहीर ने सभी आंकड़ों को अपने साथ रखा।

एक सोर्स ने कहा, ‘अगर आप 2024 में देखें तो राहुल के 520 रन टीम को क्वालिफाई करने में मदद नहीं करेंगे। हमारी पावरप्ले बल्लेबाजी के कारण अधिकांश मैच जीते और हारे गए। दूसरी ओर पूरन टीम के एक लोकप्रिय और महत्वपूर्ण सदस्य हैं और टीम में लीडरशिप रोल निभाने वालों में से एक हैं। उन्होंने वेस्टइंडीज की कप्तानी भी की है।

Advertisement
Advertisement W3Schools
Author Image

Anjali Maikhuri

View all posts

Advertisement
×