केएल राहुल को नेट्स पर लगी चोट, मेलबर्न टेस्ट से पहले बढ़ी टीम इंडिया की चिंता
नेट्स पर चोटिल हुए केएल राहुल, मेलबर्न टेस्ट खेलने पर सस्पेंस
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टेस्ट से पहले भारतीय टीम को एक बड़ा झटका तब लगा जब सलामी बल्लेबाज केएल राहुल को नेट्स पर बल्लेबाजी करते समय हाथ में गेंद लग गई। इसके बाद टीम फिजियो ने फटाफट आकर उनका इलाज किया। मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) पर 26 दिसंबर से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच खेला जाएगा। इसी मैदान पर इस समय दोनों टीम के खिलाड़ी अभ्यास कर रहे हैं। आपको बता दें कि केएल राहुल के दाहिने हाथ में चोट लगी और वह कुछ असहज नजर आये। वैसे उनकी चोट मामूली है या फिर गंभीर इस बात की कोई ख़ास जानकारी नहीं है। टीम मैनेजमेंट ने भी राहुल की चोट पर अभी तक कोई अपडेट नहीं दिया है ।
सोशल मीडिया पर आए एक वीडियो में राहुल को नेट्स में दायां हाथ पकड़े देखा गया था। जिसके बाद यह आशंका जताई जाने लगी कि राहुल को बॉल लगी है और वो चोटिल हैं। केएल राहुल मौजूदा दौरे पर शानदार फॉर्म में चल रहे हैं, उन्होंने BGT 2024 की 6 पारियों में 47 की शान्दार्र औसत से 235 रन बनाए हैं। वह इस सीरीज में टीम इंडिया की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी भी हैं। दाएं हाथ के इस शानदार बल्लेबाज ने अब तक दो अर्धशतक लगाए हैं और चौथे टेस्ट में यशस्वी जायसवाल के साथ पारी का आगाज करने के लिए तैयार हैं।
वह ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ट्रेविस हेड के बाद इस श्रृंखला में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं।
बारिश से प्रभावित ब्रिसबेन टेस्ट के दौरान राहुल ने 84 रन की पारी खेली थी जिससे भारत मैच ड्रॉ कराने में सफल रहा। आपको बता दें कि पांच मैचों की श्रृंखला के शुरूआती तीन मैच हो चुके हैं और सीरीज 1-1 से बराबर है। भारत ने पहला टेस्ट मैच 295 रन से जीता था जबकि ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे टेस्ट में वापसी करते हुए 10 विकेट से जीत हासिल की थी वही सीरीज का तीसरा टेस्ट ड्रा समाप्त हुआ।