Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

केएल राहुल ने आईपीएल 2025 में ठोका धमाकेदार शतक, तोड़ा विराट कोहली का रिकॉर्ड

केएल राहुल का आईपीएल में धमाकेदार शतक, विराट का रिकॉर्ड टूटा

08:34 AM May 19, 2025 IST | Juhi Singh

केएल राहुल का आईपीएल में धमाकेदार शतक, विराट का रिकॉर्ड टूटा

आईपीएल 2025 में दिल्ली कैपिटल्स के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल ने एक बार फिर अपने बल्ले का जादू दिखाया। गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेले गए मुकाबले में राहुल ने महज 60 गेंदों पर तूफानी शतक जड़ते हुए 65 गेंदों में 112 रनों की शानदार पारी खेली। यह उनके आईपीएल करियर का पांचवां शतक रहा, जो उन्हें इस लीग के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाजों में शुमार करता है।

Advertisement

विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ा

इस सेंचुरी के साथ ही केएल राहुल ने टी20 क्रिकेट में एक बड़ा मुकाम भी हासिल किया। उन्होंने सबसे तेज 8000 रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बनने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। राहुल ने यह उपलब्धि सिर्फ 224 पारियों में हासिल की, जबकि विराट कोहली को यहां तक पहुंचने में 243 पारियां लगी थीं। राहुल ने कागिसो रबाडा के एक ओवर में चौका और छक्का लगाकर यह रिकॉर्ड अपने नाम किया।

दुनिया के तीसरे सबसे तेज बल्लेबाज

केएल राहुल अब टी20 क्रिकेट में 8000 रन पूरे करने वाले दुनिया के तीसरे सबसे तेज बल्लेबाज बन गए हैं। उनसे आगे सिर्फ क्रिस गेल (213 पारियां) और बाबर आजम (218 पारियां) हैं। राहुल ने अपने टी20 करियर में अब तक 6 शतक और 69 अर्धशतक लगाए हैं, जो उनके शानदार और निरंतर प्रदर्शन का प्रमाण है .

बैटिंग ऑर्डर में बदलाव बना मैच विजेता फैसला

दिल्ली कैपिटल्स ने इस सीजन के आखिरी चरण में अपने बैटिंग ऑर्डर में बड़ा बदलाव किया और राहुल को एक बार फिर ओपनिंग की जिम्मेदारी सौंपी। सीजन के शुरुआती मैचों में वह ज्यादातर नंबर 4 पर बल्लेबाजी कर रहे थे, लेकिन गुजरात के खिलाफ बतौर ओपनर उतरते ही उन्होंने टीम की उम्मीदों पर खरा उतरते हुए मैच का रुख बदल दिया।

प्लेऑफ की रेस में दिल्ली

दिल्ली कैपिटल्स इस वक्त 11 मैचों में 13 अंकों के साथ अंकतालिका में पांचवें स्थान पर है और प्लेऑफ की दौड़ में बनी हुई है। राहुल की यह पारी टीम के लिए न सिर्फ एक जीत का रास्ता खोल सकती है, बल्कि उनके आत्मविश्वास और फॉर्म को भी मजबूती देगी।

Advertisement
Next Article