For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

RCB के पूर्व खिलाड़ी की नकल करते दिखे केएल राहुल, वीडियो वायरल

दिल्ली कैपिटल्स के इवेंट में राहुल ने दिखाई पीटरसन की नकल

06:55 AM Mar 28, 2025 IST | Darshna Khudania

दिल्ली कैपिटल्स के इवेंट में राहुल ने दिखाई पीटरसन की नकल

rcb के पूर्व खिलाड़ी की नकल करते दिखे केएल राहुल  वीडियो वायरल

केएल राहुल ने दिल्ली कैपिटल्स के टीम-बॉन्डिंग इवेंट में केविन पीटरसन की नकल कर सबको मनोरंजन किया। राहुल ने अपनी पत्नी अथिया शेट्टी के साथ पहले बच्चे के जन्म के कारण पहला मैच मिस किया था। डीसी ने राहुल और अथिया को उनकी बेटी के जन्म पर एक दिल छू लेने वाले वीडियो के साथ बधाई दी। राहुल ने टीम में शामिल होकर अपनी लय वापस पाने की कोशिश की।

IPL 2025 में दिल्ली कैपिटल्स के शरुआती मैच में केएल राहुल उपलब्ध नहीं थे लेकिन वो 30 मार्च को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ होने वाले दूसरे मैच के लिए उपलब्ध होंगे। पहले और दूसरे मैच के बीच छह दिनों का अंतर है इसलिए राहुल के पास लय में वापस आने के लिए काफी समय है। उन्होंने LSG के खिलाफ हुआ पहला मैच नहीं खेला था क्यूंकि वो अपने पहले बच्चे के जन्म के लिए अपनी पत्नी अथिया शेट्टी के साथ थे। अथिया ने 24 मार्च को बेटी को जन्म दिया। राहुल की अनुपस्थिति में आशुतोष शर्मा ने दिल्ली को लखनऊ के खिलाफ एक करीबी जीती दिलाई।

राहुल इस मैच के बाद टीम में शामिल हुए और टीम-बॉन्डिंग इवेंट के दौरान काफी मस्ती करते हुए नज़र आए, जहाँ खिलाड़ी एक-दूसरे की नकल कर रहे थे और कुछ गेमों में भाग ले रहे थे। केएल ने दिल्ली कैपिटल्स के मेंटर केविन पीटरसन के बल्लेबाज़ी स्टांस और उच्चारण की बखूबी नक़ल की और सबको मनोरंजन दिया। राहुल ने मज़ाक में पूछा, “दोस्तों, अंदाज़ा लगाओ के कौन है? और पीटरसन जोर से हँस पड़े।

डीसी ने राहुल और अथिया को उनकी बेटी के जन्म पर एक दिल छू लेने वाले वीडियो के साथ बधाई दी थी। उन्होंने सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, “हमारा परिवार आगे बढ़ा, हमारा परिवार जश्न मना रहा है।” वीडियो में राहुल के साथियों ने ‘मदर्स लैप बेबी स्विंग’ एक्शन करके उन्हें बधाई दी। कप्तान अक्षर पटेल को “आ ले चक मैं आ गया” गाना गाते हुए सुना जा सकता है। पोस्ट पर टिपण्णी करते हुए, राहुल ने कमेंट लिखा, “लड़कों, यह हमारे लिए बहुत मायने रखता है, लाखों धन्यवाद।”

दिल्ली कैपिटल्स ने राहुल को मेगा ऑक्शन में 14 करोड़ में खरीदा था। केएल नेशनल टीम में अपना स्थान हासिल करने के बाद टी20 फॉर्मेट में भी अच्छा प्रदर्शन करने की कोशिश करेंगे।

IPL 2025: चेपॉक में CSK को हराना मुश्किल, क्या RCB बनाएगी इतिहास?

Advertisement
Author Image

Darshna Khudania

View all posts

Advertisement
×