केएल राहुल ने ट्विटर पर शेयर की तस्वीर, यूजर्स ने ट्रोल करते हुए दी नसीहत
भारतीय क्रिकेट टीम के युवा खिलाड़ी केएल राहुल को साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2 अक्टूबर से खेले जाने वाली 3 मैचों की टेस्ट सीरीज में इस बार मौका नहीं दिया गया है।
08:39 AM Sep 26, 2019 IST | Desk Team
भारतीय क्रिकेट टीम के युवा खिलाड़ी केएल राहुल को साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2 अक्टूबर से खेले जाने वाली 3 मैचों की टेस्ट सीरीज में इस बार मौका नहीं दिया गया है। दरअसल वेस्टइंडीज के खिलाफ हाल ही में खेली गई 2 टेस्ट मैचों की सीरीज में केएल राहुल का प्रदर्शन कुछ खास अच्छा नहीं था।
Advertisement
जिसके बाद चयतकर्ताओं ने उन्हें साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर कर दिया। मैदान के अंदर और बाहर दोनों जगत केएल राहुल का समय अच्छा नहीं चल रहा है। हाल ही में केएल राहुल ने अपनी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट की है जिसके बाद यूजर्स ने उन्हें जमकर ट्रोल कर दिया है। यूजर्स ने उनकी इस तस्वीर पर कमेंट करते हुए कहा कि वह अपने क्रिकेट कैरियर पर ध्यान दें।
ट्विटर पर केएल राहुल ने अपनी एक तस्वीर पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा, चिलिंग। उसके बाद तो लोगों के निशाने पर ही केएल राहुल आ गए। केएल राहुल की इस तस्वीर पर लोगों ने कमेंट करते हुए कहा कि वह सोशल मीडिया पर समय बिताना की जगह अपने क्रिकेट पर ध्यान दें। केएल राहुल को लोगों ने इसलिए भी निशाना बनाया है क्योंकि उनका हालिया प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है।
सोशल मीडिया यूजर्स ने जमकर किया ट्रोल
1.
2.
3.
4.
5.
6.
वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में केएल राहुल को सलामी बल्लेबाज के तौर पर टीम में शामिल किया गया था। लेकिन ओपनर के तौर पर उन्होंने निराशाजनक प्रदर्शन किया था।
वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की चार पारियों में केएल राहुल ने 44, 38, 13 और 6 रन ही बनाए थे। साउथ अफ्रीका के खिलाफ अगामी टेस्ट सीरीज में केएल राहुल को उनके इसी निराशाजनक प्रदर्शन की वजह से नहीं लिया गया।
Advertisement