IPL में फास्टेस्ट 50 का रिकॉर्ड बनाने वाले केएल राहुल जीते हैं बेहद स्टाइलिश लाइफ,गर्लफ्रेंड भी है उन्हीं की तरह फेमस
NULL
आईपीएल के 11वें सीजन का दूसरा मैच दिल्ली डेयरडेविल्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच पीसीए स्टेडियम मोहाली में खेला जा रहा है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली ने 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 166 रन बनाया।
इसके जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब की टीम ने तूफानी शुरुआत करते हुए तीन ओवर में ही 52 रन बना डाले जिसमें 51 रन केवल केएल राहुल के बल्ले से निकले थे।
केएल राहुल डोमेस्टिक क्रिकेट में 337 रन की इनिंग खेलकर कर्नाटक से ट्रिपल सेन्चुरी लगाने वाले पहले बैट्समैन हैं।हुल को क्रिकेट के बाद सबसे ज्यादा शौक गाने सुनने और टेनिस खेलने का है। उन्हें लिंक इन पार्क के गाने सबसे ज्यादा पसंद हैं। केएल राहुल अपने डॉग के साथ राहुल जिसे उन्होंने शेर की तरह लुक दिया है।
राहुल को जापानी और सी फूड सबसे ज्यादा पसंद है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर कुकिंग करते हुए फोटो भी डाला था।राहुल अपनी स्टाइलिश हेयरस्टाइल के लिए भी जाने जाते हैं।
वे कुछ न कुछ न्यू ट्राय करते रहते हैं। टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली के बाद टैटूज बनवाने का सबसे ज्यादा शौक भी इन्हें है।राहुल के पिता केएन लोकेश एक यूनिवर्सिटी के डीन हैं तो वहीं मां राजेश्वरी प्रोफेसर हैं। राहुल की एक बहन भी हैं जिनका नाम भावना है।
वहीं बात अगर 25 साल केएल राहुल की गर्लफ्रेंड की जाए तो उनकी गर्लफ्रेंड एल्किजिर नाहर भी उन्हीं की तरह फेमस हैं। जो एक स्पोर्ट्स चैनल की एंकर भी रह चुकी हैं।
जिसमें उनका अंदाज किसी बॉलीवुड अभिनेत्री से कम नहीं है। वह केएल राहुल के साथ भी फोटोज शेयर करती रहती हैं।
अधिक लेटेस्ट खबरों के लिए यहां क्लिक करें।