For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

IPL 2025: KKR का प्री-सीजन कैंप ईडन गार्डन्स में शुरू

आईपीएल 2025 के लिए केकेआर ने कोलकाता में किया तैयारी का आगाज

07:01 AM Mar 12, 2025 IST | Syndication

आईपीएल 2025 के लिए केकेआर ने कोलकाता में किया तैयारी का आगाज

ipl 2025  kkr का प्री सीजन कैंप ईडन गार्डन्स में शुरू

कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के खिलाड़ी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 से पहले अपने अंतिम प्री-सीजन कैंप की शुरुआत करने के लिए सिटी ऑफ जॉय पहुंचे। 12 मार्च से प्रतिष्ठित ईडन गार्डन्स में होने वाला यह कैंप सीजन ओपनर से पहले टीम की तैयारी का आखिरी चरण होगा।

प्री-सीजन कैंप में नए कप्तान और मजबूत कोचिंग स्टाफ के नेतृत्व में रणनीति को बेहतर बनाने और टीम के तालमेल को मजबूत करने पर ध्यान दिया जाएगा।

पीएम मोदी को मॉरीशस का सर्वोच्च सम्मान, अमित शाह ने जताई खुशी

हेड कोच चंद्रकांत पंडित के नेतृत्व में, सहायक कोच के रूप में ओटिस गिब्सन और टीम के मेंटर के रूप में डीजे ब्रावो के शामिल होने से कोलकाता नाइट राइडर्स के आईपीएल 2025 अभियान में नई ऊर्जा आएगी।

गत चैंपियन 22 मार्च को ईडन गार्डन्स में टूर्नामेंट के उद्घाटन मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से भिड़ेंगे।

केकेआर ने आईपीएल फाइनल में चार बार भाग लिया है, जिसमें से तीन बार (2012, 2014, 2024) चैंपियनशिप जीती है। वे 2021 सीजन में उपविजेता रहे, जिसने टूर्नामेंट के इतिहास में सबसे बेहतरीन वापसी की। नाइट राइडर्स द्वारा फ्रैंचाइज़ी संभालने के बाद से टीकेआर पुरुष टीम ने 10 वर्षों में चार बार सीपीएल चैंपियनशिप जीती है।

वह कैरिबियन की सबसे सफल टीम है और पूरे टूर्नामेंट में एक भी गेम हारे बिना 2020 में ट्रॉफी जीतने का बेहतरीन रिकॉर्ड उनके नाम है। नाइट राइडर्स की पहली महिला टीम टीकेआर 2022 में उद्घाटन डब्ल्यूसीपीएल की चैंपियन थी।

वहीं, हाल ही में टीम इंडिया ने पाकिस्तान की मेजबानी में खेले गए चैंपि‍यंंस ट्राफी को अपने नाम किया है। रोहित शर्मा के नेतृत्व में टीम इंडिया ने टूर्नामेंट में खुद पांच मुकाबले खेले और सभी में जीत दर्ज की। भारत ने फाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड को चार विकेट से हराया।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Syndication

View all posts

Advertisement
×