टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

होली में कोरोना का खतरा, जानें कैसे खेलें कोरोना वायरस मुक्‍त होली

चीन के बाद कोरोना वायरस का प्रकोप अब भारत में भी तेजी से बढ़ता जा रहा है। वहीं दूसरी ओर होली के त्योहार में महज दो दिन और बाकी रह गए है

12:07 PM Mar 07, 2020 IST | Desk Team

चीन के बाद कोरोना वायरस का प्रकोप अब भारत में भी तेजी से बढ़ता जा रहा है। वहीं दूसरी ओर होली के त्योहार में महज दो दिन और बाकी रह गए है

चीन के बाद कोरोना वायरस का प्रकोप अब भारत में भी तेजी से बढ़ता जा रहा है। वहीं दूसरी ओर होली के त्योहार में महज दो दिन और बाकी रह गए है,जिसमें लोग एक-दूसरे के गले मिलते हैं और रंगों से होली का जश्न मनाते हैं। लेकिन कोरोना वायरस के खौफ की वजह से लोग होली खेलने से बहुत डर रहे हैं। मगर होली का त्योहार मेलजोल का त्योहार है और इस त्योहार को आप चाहकर भी बिना मनाएं नहीं रह सकते हैं। ऐसे में आज हम आपको कुछ ऐसे सेफ्टी टिप्स बताने वाले हैं जिन्हें फॉलो करके आप कोरोनावायरस से सुरक्षित होली एन्जॉए कर सकते हैं। 
रखें इन बातों का खास ख्याल
जो चीजें जीवित नहीं है उनसे कोरोना वायरस कभी नहीं फैलता है,क्योंकि उनसे संक्रमण फैलने का जरा भी खतरा नहीं होता है। कोई भी वायरस क्यों न हो वह सिर्फ इंसानों और जानवरों से ही फैलता है। संक्रमित के संपर्क में आने से आप तक वायरस पहुंच जाता है। बता दें कि कोरोना वायरस संक्रमित इंसान के छींकने और खांसने के अलावा झूठा खाने से भी होता है। इस वजह से वायरस से ग्रसित लोगों के  आसपास मुंह ढककर रहना सबसे ज्यादा जरूरी है और रंगों से संक्रमण नहीं फैलता है।
होली मनाते हुए रखें इन बातों का ध्यान
1.होली के खास मौके पर कोरोना वायरस संबंधित सावधनियां बरतना न भूलें। इसलिए हो सके तो सूखी होली ही खेलें,इससे संक्रमण होने का खतरा कम रहेगा। 
2.दरअसल कोरोनावायरस एक बेहद खतरनाक वायरस है,जो ज्यादा दूर तक सफर नहीं कर पाता है और यह वेट पार्टिकल्स में ही ट्रेवल कर सकता है। ऐसे में यदि आप सूखी होली खेलते हैं तो आप पूरी तरह से खुद को सुरक्षित रख सकते हैं। इस होली बच्चों को पानी वाली होली नहीं खेलने दें । 
3.जितना हो सके होली वाले दिन भीड़ वाली जगह कम जाएं। आसपास ही सुरक्षित स्थान पर होली खेलें।  बाहर वाले लोगों से मिलते वक्त सेनेटाइजर यूज करें। इसके अलावा  होली वाले दिन मास्क पहनना  न भूलें। 
4.इस होली बाजार से बनी मिठाईयां लाने की बजाए घर पर ही मिठाईयां तैयार करें। 
Advertisement
Advertisement
Next Article