इन बिंदुओं के माध्यम से समझिए,आखिर हर साल मुंबई में क्यों भर जाता है पानी
बीते हर साल की तरह ही मुंबई में इस साल भी जबरदस्त बारिश हुई। मुंबई नगरी में ऐसे में कहीं पानी भर गया तो कहीं गाडिय़ां इस पानी में फंस गई।
12:52 PM Jul 02, 2019 IST | Desk Team
बीते हर साल की तरह ही मुंबई में इस साल भी जबरदस्त बारिश हुई। मुंबई नगरी में ऐसे में कहीं पानी भर गया तो कहीं गाडिय़ां इस पानी में फंस गई। अब लोगों को समझ ही नहीं आ रहा है कि ये बारिश का पानी सड़क पर है या सड़कें पानी में है। क्या रेलवे ट्रेक और क्या एयरपोर्ट सब के सब इस मुंबई में हुई बारिश के पानी में डूब हुए हैं। बारिश की वजह से यहां के लोगों को बहुत सी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में अब सवाल खड़ा होता है कि बारिश के वक्त हर साल क्यों मुंबई पानी-पानी हो जाती है। तो आइए एक नजर डाल लेते हैं कुछ महत्वूपर्ण बिंदुओं पर।
Advertisement
1.मुंबई में ड्रेनेज की परेशानी काफी बड़ी है। हाई टाई की वजह से यहां पर हमेशा बारिश होती है और फिर ये पानी शहरों के बाहर नहीं निकल पाता है जिससे कि निचले इलाकों में पानी भर जाता है।
2.राज्य के बहुत सारे निचले इलाको में लोकल ट्रेन की पटरियां समुद्र लेवल से नीचे हैं। ऐसे में वो पानी में डूब जाती है जिससे की लोकल ट्रेनों की आवाजाही पर भारी असर पड़ता है।
3.यहां का ड्रेनेज सिस्टम काफी पुराना है जिसे पूरी तरह से नहीं बदला गया है। इसलिए यहां पर अक्सर पानी भर जाता है।
4.मुंबई में हर साल बारिश की वजह से करोडों रुपय का नुकसान हो जाता है। इसके बाद भी यहां का ड्रेनेज सिस्टम को ठीक नहीं किया जा रहा।
5.नगर पार्षद भी अपना काम पूरी तरह से कर नहीं रही है क्योंकि वो अगर ऐसा करते हैं तो पानी निकासी की परेशानी से कब का छुटकारा मिल जाता।
6.जिन जगहों पर झुग्गी-झोपडिय़ां हैं उसके आस-पास तो कोई भी कूड़ेेदान नहीं है। ऐसे में यहां पर कूड़े का ढेर लग जाता है जो कि बारिश के समय में कई बीमारियों को जन्म देता है।
7.यहां के लोग कहीं भी कूड़ा फेंक देते हैं जो बारिश के पानी के साथ बहकर नालियों को जाम कर देता है। ऐसे में यहां के लोगों को थोड़ा ध्यान खुद से भी जरूर देना चाहिए।
8.मुंबई की नालियों से कूड़ा बाहर कर तो दिया जाता है,लेकिन समय रहते उसे वहां से हटाया नहीं जाता है। फिर वही कूड़ा फिर बारिश के पानी के साथ बहकर दोबारा से नालियों में चला जाता है।
Advertisement