IPL2022: जानिए किस हिसाब से दी जाती है IPL में खेलने वाले खिलाडियों को सैलरी?
चलिए आज आपको बताते हैं की किस हिसाब से मिलता है IPL में खेलने वाले खिलाडियों को पैसा।
11:48 AM Apr 12, 2022 IST | Desk Team
क्रिकेट का महाकुम्भ बोले तो IPL शुरू हो चूका है। सभी 10 टीमें IPL के ख़िताब को जीतने में अपना पूरा दम लगा रही हैं। इन टीमों में दुनिया भर के दिग्गज खिलाडी अपना बेस्ट देने की कोशिश करते हैं। लेकिन IPL में खेलने का मौका सबको नहीं मिल पता यहां खेलने के लिए बेस्ट खिलाडियों को ही चुना जाता हैं और इन किस्मत वाले खिलाडियों को खूब सारा पैसा और शौहरत मिलती है।
Advertisement
चलिए आज आपको बताते हैं की किस हिसाब से मिलता है IPL में खेलने वाले खिलाडियों को पैसा।
मान लीजिए कोई खिलाडी 10 करोड़ का बिका है, पहले तो इस 10 करोड़ में से टैक्स कटेगा जोकि भारत सरकार को जाता है। उसके बाद खिलाडी को उसका पैसा दिया जाता है। इस पैसे को देने का भी हर फ्रैंचाइज़ी का अपना अपना तरीका है। अमीर फ्रैंचाइज़ी एक साथ ही सारा पैसा दे देती है तो कुछ फ्रैंचाइज़ी आधा टूर्नामेंट शुरू होने से पहले तो आधा टूर्नामेंट खत्म होने का बाद देती है। मगर यहां कोई मैच फीस नहीं होती जैसे की इंटरनेशनल क्रिकेट में होता है। यहां आपको वही पैसा मिलता है जो आपको ऑक्शन या रिटेन करते समय बताया जाता है।
इसके अलावा ऑक्शन या रिटेन करते समय जो रकम खिलाडी के लिए बोली जाती है वो उसके सिर्फ एक सीजन का पैसा होता है अगले सीजन फिर उस खिलाडी को उतने ही पैसे दिए जाएंगे। उदहारण के लिए, जो खिलाडी 10 करोड़ में बिका है अगर उसके साथ टीम 3 साल का कॉन्ट्रैक्ट करती है तो उसे हर साल 10 करोड़ यानि कुल 30 करोड़ रूपए दिए जाएंगे। वहीं अगर कोई फ्रेंचाइजी इस कॉन्ट्रैक्ट को तोड़ कर खिलाडी को समय से पहले रिलीज़ करती है तो भी खिलाडी को कॉन्ट्रैक्ट की हिसाब से पुरे 30 करोड़ दिए जाएंगे। हालाँकि अगर कोई खिलाडी खुद टीम छोड़ कर जाना चाहता है तो वो जा सकता है।
वहीं अगर कोई खिलाडी टूर्नामेंट के दौरान चोटिल हो जाता है तो उसका पूरा खर्च फ्रेंचाइजी को ही देखना पड़ता है। और अगर कोई खिलाडी चोटिल होने या किसी और वजह से टूर्नामेंट से नाम वापस ले लेता है तो उसे किसी तरह का पैसा नहीं दिया जाता। जबकि कोई खिलाड़ी पूरे सीजन के लिए उपलब्ध है तो उसे पूरे पैसे मिलेंगे चाहे वो प्लेइंग 11 में हो या नहीं। अगर कोई खिलाडी आधे सीजन या सिर्फ कुछ ही मैचों के लिए ही उपलब्ध हो पता है तो उसे उसकी सैलरी का उतना ही हिस्सा दिया जाएगा जितने प्रति मैच के हिसाब से उसके बनते हैं।
Advertisement