एशेज सीरीज में शर्मनाक हार के बाद एशले जाइल्स ने उठाया ये बड़ा कदम
इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने हाल ही में इस बात की पुष्टि कर दी है कि एशले जाइल्स ने क्रिकेट के मैनेजिंग डायरेक्टर पद से इस्तीफा दे दिया।
05:39 PM Feb 03, 2022 IST | Desk Team
इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने हाल ही में इस बात की पुष्टि कर दी है कि एशले जाइल्स ने क्रिकेट के मैनेजिंग डायरेक्टर पद से इस्तीफा दे दिया। जी हां, दरअसल पिछले महीने एशेज में इंग्लैंड की हार के बाद जाइल्स ने यह फैसला किया है। इस बीच इंग्लैंड को आस्ट्रेलिया से 4-0 से हार का सामना करना पड़ा था। उन्होंने यह भूमिका तीन साल तक निभाई।
Advertisement
मालूम हो, अभी इंग्लिश टीम के 50 ओवर के विश्व कप में चैंपियन बना और वर्तमान में दुनिया की नंबर-1 टी20 टीम, एकदिवसीय मैचों में दूसरे और टेस्ट के लिए चौथे स्थान पर हैं। ऐसे में एंड्रयू स्ट्रास अंतरिम आधार पर भूमिका को संभालने के लिए राजी है और आगामी वेस्टइंडीज दौरे पर वह इस पद पर बने रहेंगे। इस बीच नए डायरेक्टर की तालाश जारी है।
इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड के मुख्य कार्यकारी टॉम हैरीसन ने कहा, इस बार एशेज श्रृंखला में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद हमें आगे इसके दोहराव से बचने के लिये काम करना होगा।
वहीं इंग्लैंड के पूर्व टेस्ट स्पिनर जाइल्स ने कहा,पिछले कुछ साल काफी चुनौतीपूर्ण रहे। मुझे गर्व है कि कठिन परिस्थितियों में भी हम अच्छा प्रदर्शन कर सके। अब मैं अगली जिम्मेदारी लेने से पहले परिवार के साथ समय बिताऊंगा।
बता दें, जाइल्स के साथ इंग्लैंड ने पहली बार 50 ओवरों का विश्व कप जीता। लेकिन, टेस्ट प्रारूप में प्रदर्शन निराशाजनक रहा।
Advertisement