For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

जानिए iPhone, कार में जी मचलने और उलटी आने से कैसे रोक पाएगा

07:53 AM Nov 25, 2024 IST | Samiksha Somvanshi
जानिए iphone  कार में जी मचलने और उलटी आने से कैसे रोक पाएगा

क्या कार में ट्रैवल करते समय आपका जी मिचलाता है या बेचैनी होती है?

अब iPhone के iOS 18 वर्शन में एक नया फीचर आज्ञा है, जो आपकी कार जर्नी को एक दम कंफर्टेबल बना देगा।

iPhone के iOS 18 अपडेट में नया फीचर ‘Vehicle Motion Cues’ आया है, यह फीचर सफर के समय स्क्रीन पर डॉट्स दिखाकर आपकी जी मिचलाने की प्रॉब्लम को कम देगा।

यह फीचर स्क्रीन के किनारों पर चलती गाड़ी के अकॉर्डिंग डॉट्स दिखाता है, ये डॉट्स गाड़ी के मूवमेंट के साथ चलते हैं, जिससे आपका अटेंशन बैलेंस रहता है और आपको उलटी आने की परेषानी नहीं होगी।

अपने iPhone की Settings में जाकर Accessibility पर क्लिक करें और Motion के आप्शन पर टैप कर दें। इसके बाद Show Vehicle Motion Cues को ऑन कर लें।

आप इस फीचर को Automatic Mode पर भी सेट कर सकते हैं, जिससे की जैसे ही आप गाडी में होंगे ये फीचर खुद ही चालु हो जाएगा।

इस फीचर को ऑन करने से सफर के दौरान बेचैनी कम होती है। आप जब फोन इस्तेमाल करते है तो ये आपका अटेंशन बैलेंस करता है, और ये आपके सफर के एक्सपीरियंस को बेहतर बनता है।

आगर आपके iPhone का सॉफ्टवेयर iOS 18 तक अपडेट होगा, तब ही ये फीचर आपके फोन में काम करेगा।

अगर आपका आईफोन iOS 18 तक अपडेट नहीं हैं, तो ये फीचर आपके फ़ोन में काम नहीं करेगा।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Samiksha Somvanshi

View all posts

Advertisement
×