जानिए शरीर में आखिर कितनी देर तक रहती है शराब?
शराब कितनी देर तक शरीर में रहती है, जानिए महत्वपूर्ण तथ्य
आपके मन में ये ख़याल तो ज़रूर आया होगा की अल्कोहल कितनी देर तक शरीर में रहता है
शराब सेवन के बाद तुरंत पेट और छोटी आंत में सोख ली जाती है जहां से ये खून के जरिए लिवर तक जाता है
शराब का शरीर में रहने का समय हर व्यक्ति के लिए अलग अलग हो सकता है
आपको बता दें की अल्कोहल मामूली तौर पे 6 से 24 घंटे तक शरीर में रह सकती है
हमारा शरीर लगभग एक गिलास प्रति घंटे की रफ्तार से लगातार अल्कोहल को पचाने के काम में लगा रहता है
ये रफ़्तार शराब के प्रकार, शारीरिक स्वास्थ्य और जेनेटिक्स पर निर्भर करती है
ये प्रक्रिया आम तौर पर महिलाओं में ज्यादा तेजी से होती है
ये प्रक्रिया रात के वक़्त ज्यादा रफ़्तार पकड़ती है
शराब के अधिकतम सेवन से ये प्रक्रिया और तेज होती है पर इससे लिवर को नुक्सान पहुंचने का खतरा भी बढ़ता है
8 + 8 + 8 नियम: पाएं वर्क-लाइफ बैलेंस और तनाव से मुक्ति