जानें कितने लोग भरते हैं सैलरी से 30% टैक्स
07:49 AM Oct 25, 2024 IST | Aastha Paswan
Advertisement
ताजा आंकड़ों के अनुसार, भारत में अभी 7.5 करोड़ टैक्सपेयर हैं.
5254 नए टैक्स स्लैब के आधार पर ज्यादातर टैक्सपेयर ऐसे हैं जो कोई टैक्स नहीं देते है
लगभग 40 फीसदी टैक्सपेयर जीरो टैक्स स्लैब में आते हैं और कोई टैक्स नहीं भरते.
ये ऐसे टैक्सपेयर हैं, जो अपनी सालाना आय 3 लाख या उससे कम बताते हैं.
3 लाख से 7 लाख रुपये वाली रेंज में लगभग 25 फीसदी टैक्सपेयर आते हैं.
इस रेंज वालों को भी रीबेट के बाद टैक्स नहीं चुकाना होता है. इनका टैक्स स्लैब 5% है.
10 लाख से 12 लाख वाले स्लैब 8 में केवल 8 फीसदी टैक्सपेयर आते हैं. टैक्स रेट 15% है.
12-15 लाख से ऊपर वाले स्लैब में केवल 5 फीसदी टैक्सपेयर ही आते हैं. स्लैब 20% है.
15 लाख से ज्यादा वाली रेंज में सिर्फ 7 फीसदी लोग हैं, जिनका टैक्स रेट 30 फीसदी है.
Advertisement