जानें 1 लीटर पेट्रोल में कितना सफर तय कर सकती है Hero Xtreme 125R?
07:46 AM Nov 05, 2024 IST | Aastha Paswan
Advertisement
आज हम आपको बताएंगे 1 लीटर पेट्रोल में Hero Xtreme 125R कितना चल सकती है
हीरो Xtreme 125R कंपनी की लेटेस्ट 125सीसी स्टाइलिश कम्यूटर बाइक है.
हीरो एक्सट्रीम 125R की कीमत 95,000 रुपये, एक्स- शोरूम से शुरू होती है.
बाइक में प्रोजेक्टर हेडलाइट के साथ पूरी लाइटिंग एलईडी में दी गई है.
यह बाइक सिंगल चैनल एबीएस और कॉम्बी ब्रेक के साथ दो वैरिएंट में आती है.
इसमें फुल डिजिटल डिस्प्ले, यूएसबी चार्जर, कॉल और एसएमएस फंक्शन मिलते हैं.
बाइक में 12 बीएचपी की पॉवर और 11.5 एनएम का टॉर्क मिलता है.
कंपनी ने इसे 5 स्पीड गियरबॉक्स से लैस किया है.
हीरो के अनुसार, Xtreme 125R एक लीटर पेट्रोल में 65 Km की माइलेज देती है.
Advertisement