जानिए, US Tariffs से भारत पर कितना पड़ेगा असर, किन सेक्टर पर पड़ेगा प्रभाव
US Tariffs से भारतीय कृषि और रसायन उद्योग पर बड़ा असर

अमेरिका ने भारत पर 26 प्रतिशत पारस्परिक टैरिफ लगा दिया है।

अमेरिका के भारतीय उत्पादों पर जवाबी शुल्क लगाने से कृषि, बहुमूल्य पत्थर, रसायन, औषधि, चिकित्सकीय उपकरण, इलेक्ट्रकल व मशीनरी सहित क्षेत्रों के सामान प्रभावित हो सकते हैं।

उच्च शुल्क अंतर के कारण अमेरिकी प्रशासन से अतिरिक्त सीमा शुल्क का सामना करना पड़ सकता है।

रसायनों तथा औषधि पर यह अंतर 8.6 प्रतिशत, प्लास्टिक पर 5.6 प्रतिशत, वस्त्र व परिधान पर 1.4 प्रतिशत प्रभाव पड़ने की संभावना।

हीरे, सोने तथा आभूषणों पर 13.3 प्रतिशत प्रभाव पड़ने की संभावना।

लोहा, इस्पात व आधार धातुओं पर 2.5 प्रतिशत प्रभाव पड़ने की संभावना।

मशीनरी व कंप्यूटर पर 5.3 प्रतिशत, इलेक्ट्रॉनिक पर 7.2 प्रतिशत प्रभाव पड़ने की संभावना।

वाहन तथा उसके घटकों पर 23.1 प्रतिशत है।

कृषि में सबसे अधिक प्रभावित क्षेत्र मछली, मांस व समुद्री भोजन होगा।
Motorola Edge 60 Fusion लॉन्च, जानिए स्पेसिफिकेशंस और कीमत

Join Channel