जानिए शेयर बाजार से एक दिन में आप कितने पैसे कमा सकते है
08:44 AM Nov 25, 2024 IST | Samiksha Somvanshi
आप सब ने शेयर बाजार पर आधारित फिल्म स्कैम 1992 तो देखी ही होगीउसमें एक डायलाग है कि शेयर बाजार एक ऐसा कुआं है जो पूरे देश के पैसे की प्यास को बुझा सकता है।
शेयर बाजार सुबह 9.15 पर खुलता है और 3.30 बजे बंद हो जाता है। इसमें कुछ लोग एक दिन में करोड़ों पैसे कमा लेते है, तो वहीं कुछ लोग इसमें करोड़ों गवां भी देते है।
अब बात करते है की एक इंसान एक दिन में शेयर बाजार से कितने पैसा कमा सकता है, आइए जानते है।
हम आपको ये बता दें की शेयर बाजार से पैसा कमाने की कोई लिमिट नहीं होती बस उसमें सोच समझ कर निवेश करना चाहिए।
शेयर बाजार के एक दिन के One-Day (Intra-Day) में थोड़ा दिमाग लगा कर और अपनी उँगलियों का इस्तेमाल कर आप आसानी से 1 लाख को 10 लाख भी बना सकते है।
ट्रेडिंग करने के लिए आपको एक लैपटॉप, एक बढ़िया टर्नओव्हर ब्रोकरेज वाला ब्रोकर, फास्ट इंटरनेट कनेक्शन, अनइंटरप्टेड इलेक्ट्रिसिटी, समय और कम से कम 1 लाख रुपए और थोड़ा दिमाग चाहिए।
शेयर बाजार से कमाई करने के कई सारे ऑप्शन है, जैसे की डे-ट्रेडिंग, शॉर्ट टर्म, लांग टर्म। अगर आप डे – ट्रेडिंग करना चाहते है तो आपको शेयर बाजार की बहुत अच्छी समझ होनी चाहिए।
इंट्रा डे ट्रेडिंग का मतलब होता है किसी शेयर को उसी दिन खरीदना और बाजार बंद होने से पहले उसको बेच देना।
नोट : शेयर बाजार में निवेश करना जोखिम का काम है, तो अगर आप शेयर बाजार में निवेश करते है तो खुद के रिस्क पर कीजिये।
Advertisement
Advertisement