जानिए Sunita Williams को कितनी मिलेगी सैलरी, 9 महीने तक अंतरिक्ष में किया काम
जानें सुनीता विलियम्स की अंतरिक्ष यात्रा की सैलरी
सुनीता विलियम्स और बुच विलमोर 9 महीने बाद अंतरिक्ष से लौट रहे हैं। आखिरकार वे 19 मार्च को स्पेसएक्स के ड्रैगन स्पेसक्राफ्ट के ज़रिए धरती पर लौटने वाले हैं। ISS पर 9 महीने बिताने के बाद सबसे बड़ा सवाल यह उठता है कि क्या NASA उन्हें इस लंबे मिशन के लिए कोई अतिरिक्त भुगतान करेगा? आइए जानें।
सुनीता विलियम्स की अंतरिक्ष से वापसी हो रही है। आठ दिन के लिए अंतरिक्ष गए सुनीता विलियम्स और बुच विलमोर 9 महीनों से वहां फंसे हुए हैं। तकनीकी दिक्कतों की वजह से उनकी वापसी लगातार टलती रही, लेकिन अब उनकी वापसी की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। मंगलवार शाम लगभग 5:57 बजे (भारत में 19 मार्च, बुधवार तड़के 3:27 बजे) स्पेस एक्स ड्रैगन स्पेसक्राफ्ट के जरिए वे आखिरकार धरती पर वापस लौटने वाली है। अब कई लोगों के मन मे ये सवाल है कि 9 महीने तक अंतरिक्ष में काम करने के लिए नासा उन्हें कितनी सैलरी देगा।
कुछ ऐसा है नासा का हिसाब
नासा के एस्ट्रोनॉट्स की सैलरी GS-15 के तहत आती है, जो अमेरिका में बड़े सरकारी अधिकारियों को मिलती है। इस हिसाब से सुनीता विलियम्स को उनके 9 महीने के लंबे मिशन के लिए लगभग 81 लाख से 1.05 करोड़ रुपए तक की सैलरी मिलेगी। इसके अलावा नासा अंतरिक्ष यात्रियों को सिर्फ 4 डॉलर यानी 347 रुपए प्रतिदिन इंसिडेंटल भत्ता देता है। इस तरह से 287 दिनों के लिए उन्हें लगभग 1 लाख रुपए अतिरिक्त भुगतान मिलेगा। यह अमाउंट किसी के लिए भी हैरान कर देने वाला हो सकती है।अंतरिक्ष में इतने महीनों तक रहने और जोखिम उठाने के बावजूद उन्हें उतना ही भत्ता मिल रहा है, जितना शायद कोई साधारण व्यक्ति धरती पर भी अपने लंच पर खर्च करता है।
घर वापसी की तैयारी
अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा का कहना है कि अंतरिक्ष यात्री वास्तव में “फंसे” नहीं हैं क्योंकि वे आईएसएस पर काम कर रहे हैं। उनकी वापसी की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी है। उम्मीद है कि वे 19 मार्च से पहले स्पेसएक्स ड्रैगन अंतरिक्ष यान के ज़रिए धरती पर लौट आएंगे। इसके लिए कैनेडी स्पेस सेंटर से स्पेसएक्स फाल्कन 9 रॉकेट लॉन्च किया गया है, जिसमें चार नए क्रू मेंबर भी हैं। जानकारी के मुताबिक अब सुनीता विलियम्स और बुच विलमोर की जगह ऐनी मैकलैन निकोल एयर्स, टाकुया ओनिशी और किरिल पेस्कोव आईएसएस का नया मिशन संभालेंगे।
18 मार्च को Sunita Williams और Butch Wilmore की अंतरिक्ष से धरती पर वापसी की संभावना