दिल्ली हिंसा में जिन लोगों के घर जले उन्हें कल से दी जायेगी 25 हजार की मदद राशि : अरविंद केजरीवाल
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने हिंसा पीड़ित लोगों के लिए बड़े ऐलान करते हुए कहा जिन लोगों के घर पूरी तरह से जल गए हैं या काफी हद तक जल गए हैं, उन्हें कल दोपहर प्रत्येक हिंसा पीड़ित को 25,000 रुपये नकद की अनुग्रह राशि दी जाएगी।
01:35 PM Feb 28, 2020 IST | Ujjwal Jain
Advertisement 
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने हिंसा पीड़ित लोगों के लिए बड़े ऐलान करते हुए कहा  जिन लोगों के घर पूरी तरह से जल गए हैं या काफी हद तक जल गए हैं, उन्हें कल दोपहर प्रत्येक हिंसा पीड़ित को  25,000 रुपये नकद की अनुग्रह राशि दी जाएगी। पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा 2-3 दिनों के भीतर शेष राशि का मूल्यांकन किया जाएगा और हम उन्हें उनकी शेष राशि की जांच कराने का प्रयास करेंगे।
Advertisement 
केजरीवाल ने बताया हमने अपने 9 रैन बसेरों, और उन लोगों के लिए स्थानीय सामुदायिक केंद्रों पर आवास की व्यवस्था की है जिनके घर पूरी तरह से जल गए हैं या जो अपने घर वापस नहीं जा सकते हैं। जरूरत पड़ने पर हम लोगों के लिए अस्थायी टेंट की भी व्यवस्था करेंगे।
Advertisement 
मीडिया को जानकारी देते हुए केजरीवाल ने बताया हिंसाग्रस्त क्षेत्र में 4 उपखंड हैं। आम तौर पर 4 एसडीएम होते थे, लेकिन अब हमने वहां 18 एसडीएम नियुक्त किए हैं। वे जनता के बीच जा रहे हैं और उनसे बात कर रहे हैं। हम बड़े पैमाने पर भोजन वितरित कर रहे हैं।
वहीं ,दिल्ली के उत्तर पूर्वी क्षेत्र में हुई हिंसा में मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 41 हो गई है। जीटीबी अस्पताल में 38, जबकि लोक नायक जय प्रकाश नारायण अस्पताल में तीन लोगों की मौत हुई है। 
उत्तर पूर्वी दिल्ली में इस सप्ताह की शुरुआत में नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) के समर्थक व विरोधियों के बीच हुई हिंसा के दौरान काफी तबाही देखने को मिली। इस दौरान सैकड़ों मकानों, दुकानों, स्कूल, फैक्टरियां और वाहनों को आग के हवाले कर दिया गया।
Advertisement 

 Join Channel
 Join Channel 
  
  
  
  
  
 