जानें चुटकी भर सिंदूर का कमाल और कैसे कर सकता है ये अपनी सभी परेशानियों को हल
हिंदू धर्म में सिंदूर का काफी ज्यादा महत्व है। फिर बात अगर सुहागिन महिला की मांग सजने की हो या पूजा में इसका उपयोग।
12:23 PM Feb 17, 2020 IST | Desk Team
हिंदू धर्म में सिंदूर का काफी ज्यादा महत्व है। फिर बात अगर सुहागिन महिला की मांग सजने की हो या पूजा में इसका उपयोग। वैसे सिंदूर के एक-दो नहीं बल्कि कई सारे लाभ बताए गए हैं। शादीशुदा महिलाएं सिंदूर को अपनी मांग में पति की लंबी उम्र की आयु के लिए लगाती हैं। वहीं हनुमान जी को प्रसन्न करने के लिए उन्हें सिंदूर अर्पित करना बेहद शुभ माना जाता है। लेकिन क्या आपको पता है कि ज्योतिष शास्त्र में सिंदूर के कई और सारे फायदे भी बताए गए हैं। तो चालिए जानते हैं कि सिंदूर किस तरह से और किन परेशानियों से हमें राहत पहुंचने में असरदार है।
1.रक्त संबंधी परेशानी
यदि आप किसी भी रक्त संबंधी समस्या से परेशान हैं तो ऐसे में सिंदूर आपके लिए काफी ज्यादा फायदेमंद साबित हो सकता है। ज्योतिष शास्त्र की मानें तो अगर कोई इंसान रक्त संबंधी किसी विकार से पेरशान हो या फिर घर में किसी को भी ऐसी दिक्कत हो तो उसे सिंदूर का बताया गया ये उपाय जरूर करना चाहिए। इसके लिए आप पीडि़त व्यक्ति के सिर से सात बार सिंदूर को उतारकर उसे किसी भी बहते हुए पानी में प्रवाहित कर दें। मान्यता है कि ऐसा करने से पीडि़त व्यक्ति जल्द ही स्वस्थ हो जाएगा।
2.तनाव की शिकायत
यदि आपको किसी बात को लेकर टेंशन में हैं या फिर आपके दांपत्य जीवन में तनाव हो तो ऐसे में एक मात्र सिंदूर ही ऐसी चीज है जो कमाल दिखा सकता है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सोते समय पत्नी को पति के तकिए के नीचे सिंदूर रखना चाहिए। कहा जाता है कि ऐसा 7 दिनों तक रोजाना करने से जल्दी ही दांपत्य जीवन में बढ़ रहा तनाव जल्द ही खत्म हो जाता है। साथ ही जीवन में सुख-शांति और प्रेम का वास होता है।
3.नकारात्मकता से परेशान
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार आप निगेटिविटी से दुखी हो गए हैं तो इस काम में सिंदूर आपकी बहुत मदद कर सकता है। इसके लिए बस आपको इतना काम करना होगा कि घर के मुख्य गेट पर तेल में लाल रंग का सिंदूर मिलाकर उसमें लगाएं। लेकिन ये उपाय आप जिस भी दिन से शुरू करें उस दिन से लेकर आपको ये 40 दिनों तक लगातार करनी होगी। माना जाता है ये उपाय कर लेनें से घर के अंदर या फिर घर में रहने वाले किसी भी सदस्य को निगेटिविटी छू भी नहीं पाती है।
4.परेशानियां नहीं खत्म नहीं हो रही
यदि आपकी जिंदगी में एक के बाद एक मुश्किल लगी हुई है तो ऐसे में आप हनुमान जी को सिंदूर चढ़ाए। हनुमान जी को चमेली के तेल में पीला सिंदूर मिलाकर अर्पित करें। ये उपाय आपको 5 मंगलवार और 5 शनिवार तक नियमित रूप से करना होगा। इसके साथ आप हनुमान जी से अपनी परेशानियों को दूर करने की सच्चे मन से प्रार्थना करें। माना जाता है ऐसा करने से इंसान को सभी परेशानियों से छुटकारा मिल जाता है।
Advertisement
Advertisement