For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

जानें कैसे होता है अमेरिकी राष्ट्रपति का चुनाव

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव की प्रक्रिया: जानें प्राइमरी से लेकर इलेक्टोरल कॉलेज तक के चरण

08:32 AM Nov 21, 2024 IST | Aastha Paswan

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव की प्रक्रिया: जानें प्राइमरी से लेकर इलेक्टोरल कॉलेज तक के चरण

जानें कैसे होता है अमेरिकी राष्ट्रपति का चुनाव

वर्कला बीचः अरब सागर का एक खूबसूरत बीच. यहां की ऊंची चट्टानें टूरिस्ट को लुभाता है.

प्राइमरी: पार्टी सदस्य अपना प्रतिनिधि चुनते हैं. कॉकसः मतदान के जरिए अपना उम्मीदवार तय करते हैं

2nd Step राष्ट्रीय सम्मेलन राष्ट्रपति के उम्मीदवार उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार चुनते हैं. सभी पार्टी राष्ट्रपति पद के अंतिम उम्मीदवार चुनती है.

3rd Step आम चुनाव हर राज्य में लोग एक राष्ट्रपति और एक उपराष्ट्रपति के लिए वोट करते हैं. एक ऐसे ग्रुप के लिए वोटिंग होती है जिसे इलेक्टर कहते हैं.

4th Step-1 इलेक्टोरल कॉलेज हर राज्य को एक निश्चित संख्या में इलेक्टर मिलते हैं.

4th Step-II इलेक्टर-संसद में राज्य के प्रतिनिधित्व के आधार पर मिलते हैं.

4th Step-III ये इलेक्टर आम चुनाव के बाद वोट डालते हैं

4th Step-lv आधे से ज्यादा वोट पाने वाला उम्मीदवार जीतता है

5th Step E अमेरिका चुनाव में कुल इलेक्टोरल वोट 598 है.जीत के 270 लिए वोट जीतने होते हैं

Advertisement
Advertisement
Author Image

Aastha Paswan

View all posts

Advertisement
×