सर्दियों में बच्चों को डायपर पहनाते समय रखें इन खास बातों का ध्यान
सर्दियों का मौसम है और इस बार तो ठंड ने कई सालों के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। वहीं ठंड ज्यादा होने और धूप ना निकलने की वजह से कपड़े सूखने की पेरशानी सबसे ज्यादा हो रही है।
10:20 AM Dec 28, 2019 IST | Desk Team
सर्दियों का मौसम है और इस बार तो ठंड ने कई सालों के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। वहीं ठंड ज्यादा होने और धूप ना निकलने की वजह से कपड़े सूखने की पेरशानी सबसे ज्यादा हो रही है। इतना ही नहीं कपड़े ना सूखने की वजह से अक्सर मांए अपने बच्चों को डायपर पहना देती हैं,लेकिन बच्चों को लगातार डायपर पहनाने की वजह से रैशेज की परेशानी हो जाती है।
Advertisement
वहीं बच्चों को रैशेज की वजह से ज्यादा दर्द और तकलीफ भी होती है। जिस वजह से बच्चे चिड़चिड़े हो जाते हैं। तो ऐसे में आज हम आपको बताने वाले हैं डायपर रैशे के लिए कुछ बेहतरीन टिप्स जिनकी सहायता से बच्चों को डायपर से होने वाले रैशज से जल्दी ही राहत मिल सकेगी।
1.केमिकल वाले प्रॉडक्ट्स से बनाए दूरी
बेबी को साफ करने के लिए केमिकल वाली चीजें साबुन या टिश्यू पेपर का प्रयोग ना करें। क्योंकि यह सभी चीजें बच्चे की सॉफ्ट स्किन को नुकसान पहुंचाती है।
2.करें माइल्ड बेबी वाइप्स का इस्तेमाल
बच्चे का डायपर बदलते समय माइल्ड बेबी वाइप्स का यूज करें। गीले कॉटन के कपड़े से पोंछने के बाद बेबी की स्किन को थोड़ी देर डायपर फ्री रखें। यदि आप ऐसा करते हैं तो बच्चे को डायपर रैशेज से बचाया जा सकता है।
3.तुंरत बदलें गीला डायपर
डायपर गीले हो जानें की वजह से बेबी के स्किन को सबसे ज्यादा नुकसान होता है। इसलिए जितनी जल्दी हो सके बच्चे का डायपर चेंज कर दें। इससे बच्चे की स्किन पर रैशेज की परेशानी नहीं होगी।
4.इंफेक्शन की समस्या
यदि बेबी को डायपर रैशेज के बाद बुखार,फोड़े,मवाद भरी फुंसियां या त्वचा संबंधी कोई भी दिक्कत हो जाती है। तो ऐसे में बिना देरी किए डॉक्टर को दिखाएं। क्योंकि ये सभी स्किन इंफेक्शन के लक्षण हो सकते हैं।
Advertisement