जानिए कैसे एक कछुआ आपकी जिंदगी बदलने में होता है कारगार साबित
माना जाता है कि कछुआ जिंदगी में धन और तरक्की लेकर आता है। यदि आप भी कछुए को अपने घर या फिर हाथ में रिंग की तरह इस्तेमाल करते हैं
08:33 AM Dec 06, 2019 IST | Desk Team
माना जाता है कि कछुआ जिंदगी में धन और तरक्की लेकर आता है। यदि आप भी कछुए को अपने घर या फिर हाथ में रिंग की तरह इस्तेमाल करते हैं तो वह आपके जीवन को खुशहाल बनाता है। आज हम आपको बताने वाले हैं कुछए का एक करागर उपाय जिससे आपका जीवन खुशियों से भरपूर और सफल हो सकता है। तो आइए जानें उन उपायों के बारे में…
Advertisement
1.आपके जीवन में कछुआ सफलता और प्रगति के लिए बहुत जरूरी है।
2.कुछआ अत्यंत शुभ फलदायी होने के साथ-साथ आयु को बढ़ाने में भी मदद करता है। कछुआ जीवन में प्रगति के सुअवसर में वृद्घि करने वाला है।
3.इतना ही नहीं कछुए के प्रयोग से आप अपनी सभी इच्छाओं की पूर्ति कर सकते हैं और मां लक्ष्मी को सदा के लिए अपने घर में स्थायित्व कर सकते हैं।
समृद्धि के लिए ऐसे करें कछुए का प्रयोग
अपार धन-समृद्धि पाने के लिए धातु का बना हुआ एक कछुआ ले लें अब इसे पानी से भरे हुए एक कटोरेनुमा पात्र में डाल दें। इसके बाद इस पात्र को अपने घर के उत्तरी क्षेत्र में ले जाकर रख दें। कछुए का यह उपाय आपको सुख-समृद्घि देने के साथ-साथ आपकी आयु में भी वृद्धि करने में मदद करेगा।
कछुआ आपको जीवन में उन्नति के एक-दो नहीं बल्कि कई सारे अवसर प्रदान करा सकता है,जिसके बारे में आपने शायद कल्पना भी नहीं कि हो। बता दें कि यह फेंगशुई का यह प्रभावकारी उपाय है। जिसको करने के बाद आप सभी आर्थिक समस्याओं से निजात पा सकते हैं।
Advertisement