W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

दिल्ली सरकार निजी अस्पतालों में भी सड़क दुर्घटना पीड़ितों के इलाज का खर्च देगी

NULL

01:07 PM Dec 14, 2017 IST | Desk Team

NULL

दिल्ली सरकार निजी अस्पतालों में भी सड़क दुर्घटना पीड़ितों के इलाज का खर्च देगी

नयी दिल्ली : दिल्ली सरकार ने आज एक नयी योजना को मंजूरी दी, जिसके तहत वह शहर की सड़कों पर सड़क दुर्घटनाओं, आग हादसों और तेजाब हमलों के पीडत़रों के निजी अस्पतालों में भी इलाज का खर्च वहन करेगी। सरकार के अनुसार दिल्ली सरकार ऐसी स्थिति में कितना खर्च वहन करेगी इसकी कोई रूपरी सीमा नहीं तय की गई है। इस योजना को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में मंजूरी दी गई। इसे अब उपराज्यपाल अनिल बैजल की मंजूरी के लिये उनके पास भेजा जाएगा।

Advertisement

स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद, जैन ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि पीडत़र चाहे कहीं के भी स्थायी निवासी हों, दिल्ली की सड़कों पर जलने, सड़क दुर्घटनाओं और तेजाब हमलों के मामले में उन्हें मुफ्त इलाज प्रदान किया जाएगा। जैन ने यहां संवाददाताओं से कहा, इस कदम का लक्ष्य दिल्ली की सड़कों पर चाहे सड़क दुर्घटना, आग हादसे और तेजाब हमले के पीडत़रों की दुर्घटनाओं के बाद की महत्वपूर्ण अवधि के दौरान जान बचाना है। उन्होंने कहा कि ज्यादातर लोग सड़क दुर्घटनाओं के पीडत़रों को पास में निजी अस्पताल होने के बावजूद सरकारी अस्पताल ले जाते हैं। इसकी वजह से वे दुर्घटना के एक घंटे के भीतर उपचार से वंचित हो जाते हैं। योजना को मंत्रिमंडल की मंजूरी मिलने के बाद केजरीवाल ने कहा, हर जीवन का मोल है। हर जीवन हमारे लिये महत्वपूर्ण है।

Advertisement

अगर दुर्घटना पीडत़रों को तत्काल सर्वश्रेष्ठ उपचार मिले तो कई जानें बचाई जा सकती हैं। योजना का ब्योरा देते हुए जैन ने कहा कि तीन तरह की दुर्घटनाओं—सड़क दुर्घटना, तेजाब हमला और आग हादसा-के पीडत़रों के लिये योजना को मंजूरी दी गई है। जैन ने कहा कि दिल्ली सरकार अपने और निजी दोनों तरह के अस्पतालों में ऐसे लोगों के इलाज का खर्च वहन करेगी। जैन ने दावा किया कि दिल्ली की सड़कों पर हर साल 8000 दुर्घटनाएं होती हैं। इसमें 15 से 20 हजार लोग प्रभावित होते हैं और सड़क दुर्घटनाओं में प्रति वर्ष तकरीबन 1600 लोगों की मौत होती है। योजना के बारे में बात करते हुए जैन ने कहा कि यह योजना और नव स्वीकृत सड़क दुर्घटना योजना को उपराज्यपाल की मंजूरी मिलने के बाद एक साथ शुरू किया जाएगा।

Advertisement

अधिक लेटेस्ट खबरों के लिए यहाँ क्लिक  करें।

Advertisement
Author Image

Advertisement
Advertisement
×