प्रदर्शनकारी नर्सों ने अजित पवार की कार रोकने की कोशिश पर पुलिस ने किया लाठी चार्ज
स्थायी नौकरी समेत अपनी अन्य मांगों को सौंपने के लिए शुक्रवार को महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजित पवार के काफिले को रोकने की कोशिश करने वाली नर्सों और स्वास्थ्य कर्मियों के एक समूह को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने हल्का लाठी चार्ज किया।
09:18 PM Jun 18, 2021 IST | Desk Team
स्थायी नौकरी समेत अपनी अन्य मांगों को सौंपने के लिए शुक्रवार को महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजित पवार के काफिले को रोकने की कोशिश करने वाली नर्सों और स्वास्थ्य कर्मियों के एक समूह को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने हल्का लाठी चार्ज किया।
कोविड-19 महामारी के प्रकोप के बाद सरकारी अस्पतालों में संविदा आधार पर इन कर्मियों की भर्ती की गयी थी। संविदा की अवधि समाप्त होने के बाद इनमें से कुछ की नौकरी चली गयी थी।पवार ने आज जिले के प्रभारी मंत्री धनंजय मुंडे, स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे तथा स्थानीय विधायकों के साथ कोविड-19 के हालात पर और खरीफ के मौसम को लेकर तैयारियों के लिए बीड जिलाधिकारी के कार्यालय में समीक्षा बैठक में भाग लिया।
जब पवार बैठक से लौट रहे थे तो स्वास्थ्य कर्मियों ने उनकी कार को रोकने की कोशिश की। एक अधिकारी ने बताया कि प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने हल्का लाठी चार्ज किया और 100 से अधिक लोगों को हिरासत में ले लिया।एक प्रदर्शनकारी ने कहा, ‘‘हम पवार और टोपे को ज्ञापन सौंपना चाहते थे लेकिन वे रुके नहीं।’’
Advertisement
Advertisement

Join Channel