जानें नवंबर में किस-किस दिन बंद रहेगा Stock Market
01:35 PM Oct 30, 2023 IST | Nidhi Kasana
Advertisement
त्योहारों के इस महीने में NSI और BSE के शेड्यूल के मुताबिक stock market कुछ दिनों पर रहेगी holiday। इन दिनों में लोग शेयरों की खरीद और बिक्री नहीं कर पाएंगे। इस महीने के दौरान कई त्योहार आने वाले हैं, जिसकी वजह से बैंक के साथ-साथ स्टॉक मार्केट की भी छुट्टी रहने वाली है। शेड्यूल के मुताबिक स्टॉक मार्केट 10 दिनों के लिए बंद रहने वाला है, इन 10 दिनों की छुट्टी में त्योहारों के साथ शनिवार और रविवार भी शामिल है। इन छुट्टियों में लोग ट्रेडिंग नहीं कर पाएंगे। हालांकि बीएसई और एनएसई के द्वारा बताया गया की 12 नवंबर को दिवाली के अवसर पर एक घंटे के लिए मुहूर्त ट्रेडिंग की जा सकती है।
किस-किस दिन स्टॉक मार्केट का अवकाश रहेगा
- नवंबर 4 और 5 को शनिवार और रविवार की वजह से रहेगी ट्रेडिंग बंद,
- 12 नवंबर को दिवाली के अवसर पर एक घंटे के लिए मुहूर्त ट्रेडिंग होगी,
- 11 नवंबर शनिवार और 12 नवंबर रविवार ,
- 14 नवंबर 2023 (दिवाली-बलिप्रतिपदा) के कारण रहेगा अवकाश,
- 18 नवंबर को शनिवार और 19 नवंबर को रविवार,
- 25 नवंबर को शनिवार और 26 नवंबर को रविवार ,
- 27 नवंबर 2023 (गुरुनानक जयंती) के कारण रहेगा अवकाश
दिसंबर में इन दिनों बांस रहेगा स्टॉक मार्किट
- 2 दिसंबर शनिवार और 3 को दिसंबर को रविवार,
- 9 दिसंबर शनिवार और 10 को दिसंबर को रविवार ,
- 16 दिसंबर शनिवार और 17 को दिसंबर को रविवार,
- 23 दिसंबर शनिवार और 24 को दिसंबर को रविवार,
- 25 को दिसंबर को क्रिसमस,
- 30 दिसंबर शनिवार और 31 को दिसंबर को रविवार,
Advertisement
Advertisement