जानें और किसके फोन में ऑन है आपका Instagram
07:46 AM Oct 21, 2024 IST | Aastha Paswan
Advertisement
अगर आपको भी ऐसा शक है तो इसका पता लगाना मुश्किल नहीं
इसके लिए आपको अपनी प्रोफाइल पर जाना होगा.
फिर टॉप राइट कॉर्नर से हैमबर्गर मेन्यू पर टैप करना होगा
फिर वहां से Accounts Centre पर टैप करना होगा.
इसके अंदर आपको Password and security का ऑप्शन मिलेगा.
फिर Where you are logged in का ऑप्शन दिखेगा.
यहां पर आपको Accounts से जुड़ी जानकारी दिखेगी.
इस पर टैप से आपको Account login activity के अंदर डिवाइस लिस्ट मिलेगी.
बस, यहां आपको कोई दूसरा डिवाइस दिखने पर डिलीट करना होगा.
Advertisement