Saiyaara को सुपरहिट बनाने वाली 5 बड़ी वजहें, जानिए क्यों दर्शकों के सिर चढ़कर बोल रही है फिल्म
हाल ही में रिलीज़ हुई मोहित सूरी की फिल्म Saiyaara दर्शकों के दिलों पर राज कर रही है। फिल्म के पहले वीकेंड में ही इसके शोज़ हाउसफुल चल रहे हैं। सिर्फ तीन दिन में ही फिल्म ने अपने बजट से ज्यादा कमाई कर ली है। फिल्म के गाने, कहानी, कास्टिंग और डायरेक्शन की खूब तारीफ हो रही है। ऐसे में आइए जानते हैं वो 5 बड़ी वजहें, जिनकी वजह से ‘सैयारा’ को जबरदस्त सफलता मिल रही है।

Saiyaara में है म्यूजिक का जादू
Saiyaara का म्यूजिक फिल्म की जान है। अरिजीत सिंह, जुबिन नौटियाल, श्रेया घोषाल, विशाल मिश्रा और सचेत-परंपरा जैसे सिंगर्स ने फिल्म के हर गाने को जिंदा कर दिया है। ‘सैयारा’ का टाइटल ट्रैक, ‘बर्बाद’, ‘राहों में तेरी’ और ‘धुन’ जैसे गाने रिलीज़ के साथ ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गए। यूट्यूब और इंस्टाग्राम रील्स पर ये गाने ट्रेंड कर रहे हैं। मोहित सूरी की फिल्मों में हमेशा से म्यूजिक एक स्ट्रॉन्ग पॉइंट रहा है और ‘सैयारा’ भी इस मामले में खरी उतरी है।

‘आशिकी 3’ से जुड़ा कनेक्शन
Saiyaara की रिलीज़ से पहले ही यह चर्चा में आ गई थी कि इसे पहले ‘आशिकी 3’ के नाम से प्लान किया गया था। डायरेक्टर मोहित सूरी ने एक इंटरव्यू में बताया था कि शुरू में इस फिल्म को ‘आशिकी 3’ के नाम से डेवेलप किया गया था, लेकिन प्रोड्यूसर्स के बीच मतभेद के चलते इसका नाम बदला गया। ‘आशिकी 2’ जैसी लव स्टोरी फिल्म को लोग आज भी याद करते हैं और जब ‘सैयारा’ का नाम उस सीरीज़ से जुड़ा तो दर्शकों में फिल्म को लेकर एक्साइटमेंट और बढ़ गया।

लव स्टोरी का टच
आज के समय में जब एक्शन, हॉरर और बायोपिक फिल्मों की भरमार है, ऐसे में एक फ्रेश लव स्टोरी फिल्म दर्शकों को बहुत दिन बाद देखने को मिली। ‘सैयारा’ एक सॉफ्ट, इमोशनल और प्योर लव स्टोरी है जिसमें पुराने ज़माने वाली मासूमियत और गहराई दिखाई गई है। फिल्म की कहानी एक सिंपल बॉय और एक सपनों में खोई लड़की की प्रेम यात्रा है, जिसे हैप्पी एंडिंग मिलती है। इस तरह की फिल्में लंबे समय बाद बड़े पर्दे पर आई हैं और यही वजह है कि दर्शक इससे खुद को जोड़ पा रहे हैं।

मिस्ट्री और सस्पेंस बनाए रखा गया
‘सैयारा’ की रिलीज़ से पहले फिल्म की कास्ट को मीडिया से दूर रखा गया। न कोई प्रमोशनल इवेंट, न इंटरव्यू और न ही सोशल मीडिया पर ज़्यादा खुलासे किए गए। यशराज फिल्म्स ने फिल्म के ट्रेलर और गानों के अलावा बाकी प्रमोशन में limited intervention रखा। इसका फायदा यह हुआ कि दर्शकों के बीच फिल्म को लेकर सस्पेंस बना रहा और जब वे थियेटर पहुंचे तो पूरी कहानी जानने का क्रेज बना रहा।

मोहित सूरी का डायरेक्शन
आशिकी 2’, ‘एक विलेन’, ‘मर्डर 2’ जैसी हिट फिल्में देने वाले मोहित सूरी ने ‘सैयारा’ को भी बहुत सधे हुए अंदाज में बनाया है। उन्होंने फिल्म में इमोशन, म्यूजिक, कैमरा वर्क और एक्टिंग को बहुत बैलेंस के साथ पेश किया है। फिल्म की सिनेमैटोग्राफी, खास तौर पर बारिश और समंदर के सीन दर्शकों को काफी पसंद आए हैं। साथ ही, उन्होंने पूरी फिल्म को बहुत सिंपल और दिल को छूने वाले ढंग से प्रस्तुत किया है।
Saiyaara एक ऐसी फिल्म बन गई है जो दर्शकों के दिल को छू रही है। अच्छी लव स्टोरी, शानदार म्यूजिक, दमदार डायरेक्शन और कलाकारों की उम्दा एक्टिंग ने फिल्म को सुपरहिट बना दिया है। अगर आप भी लंबे समय से एक रोमांटिक फिल्म का इंतजार कर रहे थे, तो ‘सैयारा’ जरूर देखिए।
Also Read: Saiyaara की एडवांस बुकिंग ने मचाया धमाल, रिलीज से पहले ही कर ली करोड़े की कमाई