For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

जानिए गाड़ियों के AWD, RWD और FWD के बीच का अंतर

जानिए गाड़ियों के ड्राइव सिस्टम के बीच का मुख्य अंतर

08:31 AM Mar 12, 2025 IST | Prachi Kumawat

जानिए गाड़ियों के ड्राइव सिस्टम के बीच का मुख्य अंतर

जानिए गाड़ियों के awd  rwd और fwd के बीच का अंतर

Rwd या रियर व्हील ड्राइव वाली गाड़ियों में इंजन की पावर सिर्फ पिछले पहियों में जाती है

रियर व्हील ड्राइव वाली गाड़ियां हैंडल करने में ज्यादा आसान होती हैं और सूखी सड़कों पे अच्छी चलती हैं

महिंद्रा की थार, स्कॉर्पियो, बोलेरो और टोयोटा की इनोवा जैसी गाड़ियों में रियर व्हील ड्राइव उपलब्ध है

Fwd या फ्रंट व्हील ड्राइव वाली गाड़ियों में इंजन की पावर सिर्फ आगे के दो पहियों में जाती है

फ्रंट व्हील ड्राइव वाली गाड़ियां अमूमन कम वजन की होती हैं और कम ईंधन खाती हैं

Offbeat Udaipur Travel: उदयपुर के छिपे रत्नों की अनोखी यात्रा

मारुति सुजुकी सीआज, होंडा सिटी और हुंडई वरना फ्रंट व्हील ड्राइव वाली कुछ गाड़ियां हैं

Awd या ऑल व्हील ड्राइव वाली गाड़ियों में इंजन की पावर चारों पहियों में जाती है

ऑल व्हील ड्राइव वाली गाड़ियां हैंडल करने में बेहतर होती हैं और फिसलन भरी, बर्फ़ से ढकी या ऊबड़ खाबड़ सड़कों में ज्यादा काम में आती हैं

महिंद्रा की xuv700, थार, टोयोटा फॉर्च्यूनर, जीप कंपास और रेंज रोवर जैसी गाड़ियों में ऑल व्हील ड्राइव उपलब्ध है

Tourist Attractions in the World: दुनिया के प्रमुख पर्यटक आकर्षण, जो आपको जरूर देखने चाहिए

Advertisement
Advertisement
Author Image

Prachi Kumawat

View all posts

Advertisement
×