For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

जानिए, Samsung Galaxy M16 और M06 के फीचर और कीमत

Galaxy M16 और M06: दमदार प्रोसेसर और किफायती कीमत

09:28 AM Feb 28, 2025 IST | Himanshu Negi

Galaxy M16 और M06: दमदार प्रोसेसर और किफायती कीमत

जानिए  samsung galaxy m16 और m06 के फीचर और कीमत

Samsung ने भारतीय बाजार में एक साथ अपने दो नए स्मार्टफोन लॉन्च कर दिए है।

 Samsung ने Galaxy M16 और Galaxy M06 को नए फीचर और किफायती कीमत के साथ भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है।

प्रोसेसर की बात करें तो इस समार्टफोन में MediaTek Dimensity 6300 का दमदार प्रोसेसर दिया गया है।

6.7 इंच की बड़ी Super AMOLED, 5,000mah की बड़ी बैटरी, बैटरी को चार्ज करने के लिए 25W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है।

Samsung M16 में तीन कैमरा सेटएप दिया गया है। पहला 50MP का मेन कैमरा, दूसरा 5MP का अल्ट्रा वाइड और तीसरा 2MP का मैक्रो कैमरा दिया गया है।

डिस्पले की बात करें तो 6.7 इंच का LCD डिस्पले दिया गया है।

इस स्मार्टफोन में भी MediaTek Dimensity 6300 का प्रोसेसर,  सेल्फी के लिए 8MP का कैमरा, मेन कैमरा 50MP का दिया गया है।

शरीर में वरदान से कम नहीं है सौंफ के पाउडर

Advertisement
Advertisement
Author Image

Himanshu Negi

View all posts

Advertisement
×