जानिए, Honda Shine 125 नए वर्जन के फीचर्स और कीमत
Honda Shine 125 में Type-C चार्जिंग और 90mm टायर
07:58 AM Feb 13, 2025 IST | Himanshu Negi
Advertisement
Honda कंपनी ने भारतीय बाजार में मौजूद Shine 125 बाइक का अपडेटिड वर्जन लॉन्च किया है।
इन नए वर्जन में पहले वाली बाइक के मुताबिक कई नए फीचर शामिल किए गए है।
Shine 125 बाइक के अपडेटिड वर्जन में कई नए फीचर दिए गए है लेकिन कंपनी ने इसके डिजाइन में ज्यादा कुछ बदलाव नहीं किया है।
बाइक में डिजिटल कंट्रोल, माइलेज की जानकारी, इको इंडिकेटर, 90mm का टायर, type-c चार्जिंग पोर्ट और बेहतर लुक के लिए 6 कलर के विकल्प दिए गए है।
Shine 125 बाइक के अपडेटिड वर्जन में 125CC का PGM-FI इंजन दिया गया है
यह इंजन 7.93KWH की पावर और 11NM का टॉर्क जनरेट करता है।
Shine 125 बाइक के ड्रम ब्रेक की एक्स शोरूम कीमत 84 हजार 493 रुपये है।
वहीं डिस्क ब्रेक वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 89 हजार 245 रुपये है
Advertisement