Hyundai Creta की बढ़ती डिमांड, जानें क्यों खास है यह SUV कार
Hyundai ने भारतीय बाजार में कई शानदार गाड़िया पेश की है। इन्हीं शानादार SUV में Hyundai Creta का नाम भी शामिल है। Hyundai Creta को वर्ष 2015 में लॉन्च किया गया था तब से यह कार लोगों की पसंदीदा कार बन गई है। बता दें कि वर्ष 2025 के जून महीने में यह सबसे ज्यादा बिकने वाली SUV कार बन गई है। Hyundai Creta की जून महीने में 15 हजार से अधिक यूनिट सेल हुई है। Hyundai Creta के खास फीचर और दमदार इंजन के कारण इस कार की डिमांड लगातार बढ़ती जा रही है।
Hyundai Creta के फीचर
Hyundai Creta में 10.25 इंच की बड़ी इंफोटेनमेंट डिस्पले, सनरूफ, Climate Control, Apple Car Play, वेंटिलेटेड सीटें, Leather Seats, बेहतर Sound System , Led Light दिया गया है साथ ही सेफ्टी का भी पूरा ध्यान दिया गया है। इस कार में 6 एयरबैग और ADAS-2 समेत लगभग 36 फीचर को शामिल किया गया है।
Hyundai Creta का इंजन
Hyundai Creta में कई फीचर के साथ ही दमदार इंजन का विकल्प दिया गया है।
1.5 लीटर का नेचुलर पेट्रोल इंजन का विकल्प दिया गया है।
1.5 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन का विकल्प दिया गया है।
1.5 लीटर का डीजल इंजन का भी विकल्प दिया गया है।
Hyundai Creta की बढ़ती डिमांड
Hyundai Creta की दिन-प्रतिदन डिमांड बढ़ती जा रही है। जिसका मुख्य कारण इस SUV कार में शानदार इंटिरियर,दमदार लुक और दमदार इंजन दिया गया है। इस कार की एक्स शोरूम कीमत लगभग 11 लाख रुपये से शुरू होती है और अधिकतम कार की कीमत लगभग 20 लाख रुपये तक जाती है।
Also Read: TVS ने लॉन्च किया iQube स्कूटर का नया वेरिएंट, जानें कीमत और रेंज