Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

जानिए जीएसटी के बाद टू-व्हीलर्स की नई लिस्ट

NULL

08:16 PM Jul 11, 2017 IST | Desk Team

NULL

सरकार ने 1 जुलाई से देश में जीएसटी लागू कर दिया गया है। जीएसटी आने से पहले ही बहुत से अनुमान लगाए जा रहे थे कि ऑटो सेक्टर में इसका खासा असर देखने को मिलेगा। कुछ ने तो पहले से ही यह बोल दिया था कि ऑटो सेक्टर में जितने भी स्कूटर, बाइक और कार हैं सारी की सारी महंगी हो जाएंगी।

Advertisement

source

आपको बता दें कि कुछ टू-व्हीलर्स हैं जो सस्ते हो गए हैं और कुछ मंहगे हो गए हैं। देश में जितने भी टू-व्हीलर्स हैं जिनका इंजन 350 cc से कम है वह सस्ते हो गए हैं और दूसरी तरफ जिनका इंजन 350 cc से ज्यादा है वह टू-व्हीलर्स मंहगे हो गए हैं।

source

चलिए जानते हैं कौन से टू-व्हीलर्स महंगे और सस्ते हुए हैं-

source

जब से जीएसटी लागू हुआ है तब से नए कर की लिस्ट आ गई है चीजों की जिनकी वजह से मार्केट में कुछ चीजें सस्ती हुईं हैं और कुछ महंगी हो गईं हैं। ऐसे ही बाइक और स्कूटर हैं जिनका इंजन 350 cc से कम है उन पर जीएसटी से पहले 30 फीसदी टैक्स लगाता था। लेकिन जीएसटी के बाद उन पर अब 28 फीसदी टैक्स लग रहा है। पहले और अब के टैक्स में 2 फीसदी का अंतर आ गया है। इस अंतर का जो भी फायदा हो रहा है वह कंपनियां अपने ग्राहकों को दे रही हैं। लेकिन 350 cc से ज्यादा वाले इंजन की बाइक्स पर जीएसटी से पहले 30 फीसदी टैक्स लगाता था अब जीएसटी के बाद 28 3=31 फीसदी हो गया है जिसकी वजह से गाडिय़ां महंगी हो गई हैं।

source

होंडा की एक्टिवा स्कूटी पहले से 3400 रुपए सस्ता हो गया है। बता दें कि जीएसटी से पहले एक्टिवा की कीमत 48.3 हजार रुपए थी लेकिन जीएसटी के बाद इसकी कीमत 44.9 हजार रुपए हो जाएगी। बाकी स्कूटर और बाइक्स की कीमतों में बदलाव आएं हैं। जैसे कि हीरो सुपर स्प्लेंडर की कीमत जीएसटी से पहले 55.6 हजार रुपए थी वहीं अब जीएसटी के बाद उसकी कीमत 53 हजार रुपए हो गर्ई है। टीवीएस ने भी अपनी गाडिय़ों की कीमत को 3500 रुपए तक कर दिए हैं।

रॉयल एनफील्ड की सारी ही बाइक्स 350 cc से ज्यादा इंजन वाली हैं तो उनकी कीमतों में बढ़ोती होगी। मसलन एनफील्ड की 350 cc इंजन वाली बाइक्स की कीमत जीएसटी से पहले 1.34 लाख रुपए थी लेकिन जीएसटी के बाद इसकी कीमत 1.35 लाख हो जाएगी। 500 cc इंजन वाली रॉयल एनफील्ड की कीमत पहले 1.71 लाख थी अब वहीं इसकी कीमत बढ़कर 1.75 लाख हो जाएगी। इसके अलावा ट्रायम्फ की स्ट्रीट ट्विन कीमत में करीब 15 हजार रुपये तक की बढ़ोतरी होगी। उधर KTM ने GST लागू होने से पहले ही अपनी बाइक्स की कीमत बढ़ा दी है। कम्पनी ने भारत में बिक रही अपनी सभी 5 बाइक्स केटीएम 200 ड्यूक, 250 ड्यूक, 390 ड्यूक, केटीएम RC 200 और RC 390 की कीमतें बढ़ाई है।

GST के बाद टू-व्हीलर्स की कीमतों पर एक नजर

KTM ड्यूक 390: कीमत में 628 रूपये की बढ़ोतरी
KTM ड्यूक 200: कीमत में 4063 रुपये की बढ़ोतरी
KTM ड्यूक 250: कीमत में 4427 रुपये की बढ़ोतरी
KTM RC 200: कीमत में 4787 रूपये की बढ़ोतरी
KTM RC 390: कीमत में 5797 रूपये की बढ़ोतरी

होंडा एक्टिवा

source

GST से पहले: 48.3 हजार रुपये
GST के बाद: 44.9 हजार रुपये

हीरो सुपर स्प्लेंडर

source

GST से पहले: 55.6 हजार रुपये
GST के बाद: 53 हजार रुपये

रॉयल एनफील्ड 350

source

GST से पहले: 1.34 लाख रुपये
GST के बाद: 1.35 लाख रुपये

रॉयल एनफील्ड 500

source

GST से पहले: 1.71 लाख रुपये
GST के बाद: 1.75 लाख रुपये

ट्रायम्फ स्ट्रीट ट्विन

source

GST से पहले: 7 लाख रुपये
GST के बाद: 7.15 लाख रुपये

Advertisement
Next Article