जानिए, KAWASAKI VERSYS 1100 बाइक की कीमत और खाासियतें
कावासाकी वर्सेस 1100: खराब रास्तों पर भी बेहतरीन परफॉर्मेंस
रेसिंग बाइक बनाने के लिए मशहूर KAWASAKI कंपनी ने VERSYS 1100 बाइक को भारतीय बाजार में उतार दिया है।
कंपनी ने इस बाइक में दमदार इंजन के साथ कुछ बदलाव भी किए है।
बता दें कि KAWASAKI की VERSYS 1000 बाइक पहले से ही भारतीय बाजार में मौजूद है। इसी बाईक के स्थान पर नई 1100 वर्सेस बाइक को लॉन्च किया गया है।
KAWASAKI VERSYS 1100 बाइक में पावरफुल 1099cc का इंजन दिया गया है। यह इंजन इनलाइन-फोर सिलेंडर के साथ आता है।
इस बाइक में LED लाइट्स, राइड के मोड्स, C-TYPE चार्जिंग, ABS, गैस-चार्ज्ड मोनोशॉक, डबल डिस्क जैसै फीचर दिए गए है।
VERSYS 1100 बाइक को लंबे टूर के लिए बनाया गया है जिससे बाइक में पावरफुल इंजन और कई स्मार्ट फीचर दिए गए।
KAWASAKI VERSYS 1100 खराब या कच्चे रास्तों में भी चलने में सक्षम है।
कीमत की बात करें तो इस बाइक की एक्स शोरूम कीमत 12.90 लाख रुपए है।
बाजार में पहले से मौजूद VERSYS 1000 बाइक की एक्स शोरूम कीमत 13.91 लाख रुपये थी।