For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Weather Update: UP से हिमाचल, पंजाब से केरल तक तेज बारिश की चेतावनी, जानें दिल्ली में आज कैसा रहेगा मौसम

10:39 AM Jul 08, 2025 IST | Shivangi Shandilya
weather update  up से हिमाचल  पंजाब से केरल तक तेज बारिश की चेतावनी  जानें दिल्ली में आज कैसा रहेगा मौसम

Weather Update: देश के कई राज्यों में इन दिनों मौसम का मिजाज पूरी तरह से बदला हुआ है। कई राज्यों में आज मंगलवार को भारी बारिश को लेकर चेतावनी जारी है। मौसम विभाग के अनुसार, दक्षिण- पश्चिम बंगाल और उसके सटे राज्यों में एक कम दबाव के क्षेत्र बना हुआ है। वहीं पूर्वी भारत में आज भारी बारिश की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार, आगामी दो दिनों तक झारखंड और उत्तरी छत्तीसगढ़ में कुछ दिनों में मौसम पूरी तरह से बदल सकता है।

यूपी समेत कई राज्यों का मौसम

मौसम विभाग के अनुसार, 8 जुलाई को पूर्वी मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, आंतरिक ओडिशा और विदर्भ में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। (Weather Update) 8 से 13 जुलाई के दौरान मध्य प्रदेश, विदर्भ, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल में गंगा के मैदानी इलाके, झारखंड, ओडिशा में भारी बारिश होने की संभावना है। वहीं आगामी 7 दिनों के दौरान कई जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश के साथ-साथ आंधी की संभावना है.

हिमाचल प्रदेश और पंजाब का मौसम

वहीं 8 से 13 जुलाई के दौरान हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, उत्तराखंड, पूर्वी राजस्थान, जम्मू-कश्मीर, पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बारिश के आसार हैं। (Weather Update) से 10 जुलाई के दौरान पूर्वी उत्तर प्रदेश में अलग-अलग जगहों पर तेज बारिश के आसार हैं। 8 से 10 जुलाई के दौरान उत्तराखंड, पूर्वी राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ में बहुत भारी बारिश होने की संभावना है।

Weather Update: हरियाणा, पंजाब, जम्मू समेत कई राज्यों में भारी बारिश की आशंका, मौसम विभाग ने दी चेतावनी | Moneycontrol Hindi

दिल्ली का मौसम

मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली में पूरे दिन बिजली के साथ तूफान, हल्की से मध्यम बारिश का अलर्ट है. (Weather Update) हालांकि कल (7 जुलाई) के लिए भी मौसम विभाग ने इसी तरह के आसार जताए थे और येलो अलर्ट जारी किया था लेकिन कल भी दिल्ली में सिर्फ सुबह के वक्त बारिश देखी गई थी. हालांकि आज भी आसमान में बादल छाए हुए हैं और कभी भी बारिश के हालात बन सकते हैं.

also read:दिल्ली: नकली करेंसी छापने वाले गिरोह का भंडाफोड़, यूपी से दो आरोपी गिरफ्तार

Advertisement
Author Image

Shivangi Shandilya

View all posts

Advertisement
×