कार में CNG किट लगवाने से पहले जानें ये महत्वपूर्ण बातें
CNG किट लगवाने से पहले जानें कार की अनुकूलता
आज के समय में अब पेट्रोल-डीजल की गाड़ियों के बजाय सीएनजी वाली कारों की तरफ रुख कर रहे हैं।
इसके चलते लोग अपनी गाड़ियों में सीएनजी किट लगवाते हैं।CNG
आज हम आपको बताएंगे कि कार में CNG किट लगवाते समय किन बातों का खासतौर से ध्यान रखना चाहिए? आइए इसके बारे में विस्तार से जानें।
अपनी कार में सीएनजी किट लगवाने से पहले यह बात जरूर पता करें कि आपकी कार में सीएनजी किट लगाया जा सकता है या नहीं।
अपनी कार में सीएनजी किट लगवाने से पहले यह बात जरूर पता करें कि आपकी कार में सीएनजी किट लगाया जा सकता है या नहीं।
आपको केवल उन डीलरों से सीएनजी किट लगवाना चाहिए, जो इसके रजिस्टर है क्योंकि ऐसा न करने से वारंटी का रिस्क बना रहता है।
अगर आप मार्केट से सीएनजी किट लगवाते हैं, तो उसे अपनी RC पर जरूर करवाएं और इसके बारे में अपनी बीमा कंपनी को भी सूचित करें।
कार के मॉडल के हिसाब से अलग-अलग तरह की CNG किट उपलब्ध होती हैं। ऐसे में तय करें कि आपको कौन-सी किट चाहिए।
ऐसे करें Gmail की Memory को खाली