नया Smartphone खरीदने से पहलें ये जरूरी बात जान लें, वरना हो जाएगा नुकसान
12:23 PM Jan 04, 2024 IST | Nisha Pathak   
Smartphone Chipset: बीते कुछ सालों में स्मार्टफोन मार्केट काफी तेजी से बढ़ा है। स्मार्टफोन कम्पनियां आए दिन नए-नए फोन लॉन्च करती रहती हैं। साथ ही कंपनियां फोन को बेहतर बनाने के लिए फीचर्स को भी अपग्रेड कर रहीं हैं। ऐसे में अगर आप स्मार्टफोन खरीदने की तैयारी कर रहे हैं तो इसके चिपसेट से जुड़ी ये जरूरी बात जान लें। 
  Advertisement  
  
 Chipset है जरूरी
अपनी रिसर्च रिपोर्ट में काउंटरप्वाइंट ने बताया कि भारतीय यूजर्स कोई भी डिवाइस खरीदने से पहले उसके चिप को महत्व देते हैं, चाहे वो स्मार्टफोन, ईयरफोन/TWS, स्मार्ट टीवी या लैपटॉप हो। इसके साथ ही इस बात की भी जानकारी सामने आई कि देश के 77% यूजर्स का मानना है कि चिपसेट क्षमताओं को उनके डिवाइस अनुभव को प्रभावित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं।
क्यों जरूरी है Chipset
- जब भी आप कोई नया फोन खरीदने जाते हैं तो इसके कुछ बेसिक फीचर को ध्यान से चेक करते हैं।
 - चिपसेट भी उनमें से एक है। समय के साथ -साथ बाजार में हाई-एंड चिपसेट आ गए है,
 - ये आपके लगभग हर नए स्मार्ट इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस को पावर देते है।
 - हाल ही में कंपनियों ने अपने डिवाइस में टॉप क्लास फीचर्स देना शुरू कर दिया है।
 - जिसमें Ai फीचर्स और इंडस्ट्री टॉप स्पेसिफिकेशंस शामिल किए जा रहे हैं।
 - एपल, सैमसंग से लेकर गूगल तक सब इस रेस में जुड़े हैं।
 - ऐसे में बेहतरीन चिप ही आपके इन डिवाइस को सही स्टैंड देता है।
 - रिसर्च में यह भी बताया गया कि इसका हिस्सा बने 61% लोगों को मीडियाटेक चिपसेट के बारे में पता है।
 - यह 31% बाजार हिस्सेदारी के साथ 2023 की तीसरी तिमाही में दुनिया का टॉप स्मार्टफोन चिपसेट ब्रांड रहा।
 
`देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।
  Advertisement