Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

जानिये GST में टीवी फ्रिज और घरेलु सामान हुआ सस्ता या महंगा

NULL

01:14 PM Jul 07, 2017 IST | Desk Team

NULL

भारत में जीएसटी (GST) बिल 1 जुलाई से देश भर में लागू कर दिया गया। इस बिल को लेकर अभी तक लोग असमंजस की स्थिति में है। तमाम तरह की अटकलों के बाद भी अभी तक इसकी सटीक जानकारी इतनी पारदर्शी नहीं है जितनी होनी चाहिए थी। आम लोगो के लिए समस्या होती है घरेलु सामान की कीमतें, जिसको लेकर भी बाज़ार में आपको काफी कुछ सुनने को मिला होगा। आज हम आपको बताने वाले है घरेलु इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की कीमतों के बारे में ताकि आप किसी भ्रम में न रहे। आईये जाने है आपकी जरुरत के सामान के अब क्या है दाम है। हालिया रिपोर्ट्स के अनुसार उच्च इनपुट लागत और एक नए टैक्स संरचना की वजह से टीवी, एयर कंडीशनर, वाशिंग मशीन और रेफ्रिजरेटर की कीमतें इस साल दो बार बढ़ सकती हैं।

Advertisement
वीडियोकॉन, पैनासोनिक, एलजी और व्हर्लपूल माल और सेवा कर यानि जीएसटी के तहत अतिरिक्त कर का बोझ लगने की वजह से  तत्काल मूल्य वृद्धि पर विचार कर रहे हैं। आने वाले त्योहारी सीजन के दौरान पिछले कुछ महीनों के मुकाबले इनके उत्पादों की भौतिक कीमतों में वृद्धि हो सकती है।

फरवरी से इस्पात, तांबे और प्लास्टिक की कीमतें बढ़ रही हैं तो ऐसे में एसी और रेफ्रिजरेटर के लिए कम्प्रेसर जैसे घटकों की कीमत 4 फीसदी और टीवी पैनल की कीमतें 3 फीसदी बढ़ गई हैं।

मार्जिन के दबाव के तहत, कंपनियां त्योहारी सीजन तक मूल्य वृद्धि बढ़ा दी थी। सैमसंग इंडिया इलेक्ट्रॉनिक्स के उपाध्यक्ष राजीव भूटानी ने बिजनेस स्टैंडर्ड से कहा था कि टीवी पैनल की बढ़ती लागत को पारित करना होगा ताकि ग्राहकों के बारे में विचार किया जा सके ।

पैनासोनिक इंडिया के मुख्य वित्तीय अधिकारी मनीष गुप्ता ने कहा, ”हमें जीएसटी के कारण टीवी, रेफ्रिजरेटर और माइक्रोवेव ओवन की कीमतें 3-4 फीसदी तक बढ़ने की उम्मीद है।”

वीडियोकॉन के मुख्य परिचालन अधिकारी सीएम सिंह ने कहा, ”डॉलर की कीमतों में मामूली गिरावट के कारण घटकों की कीमतों में बढ़ोतरी कुछ हद तक तय की गई है, लेकिन यह बहुत संभावना है कि कीमतें बाद में बढ़ सकती हैं।”

जबकि निर्माताओं का ध्यान जीएसटी के अतिरिक्त कर का भार पारित करने पर केंद्रित हैं, और कई लोग दो गुना वृद्धि की योजना बना रहे हैं। वीडियोकॉन अब 2.5 प्रतिशत की कीमत में वृद्धि की योजना बना रहा है, लेकिन इससे ज्यादा कुछ नहीं होगा।

Advertisement
Next Article