W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

जानिए क्या है दिल्ली शराब घोटाला, जिसमें मनीष सिसोदिया और संजय सिंह सहित 14 लोग पहुंचे जेल

01:17 PM Oct 05, 2023 IST | SAGAR KAPOOR
जानिए क्या है दिल्ली शराब घोटाला  जिसमें मनीष सिसोदिया और संजय सिंह सहित 14 लोग पहुंचे जेल

आम आदमी पार्टी के कई नेता इन दिनों जेल में लगातार अपनी जगह पक्की कर रहें हैं। जहां पहले सतेन्द्र जैन मनिष सिसोदिया और अब संजय सिंह का इनमें नाम जुड़ चूका है। ED ने आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को कल रात गिरफ्तार कर लिया है। जिसके बाद अब इस मामले पर अरविंद केजरीवाल का नाम भी सामने आ रहा है। और यह सब दिल्ली सरकार के आबकारी नीति के कारण शुरू हुआ है।

Advertisement

सरकार के राजस्व में इजाफा होने का दावा
दरअसल दिल्ली सरकार ने 17 नवंबर 2021 को नई आबकारी नीति लागू करके सरकार के राजस्व में इजाफा होने का दावा किया था हालांकि, जुलाई 2022 में दिल्ली के तत्कालीन मुख्य सचिव ने आबकारी नीति में अनियमितता होने के संबंध में एक रिपोर्ट उपराज्यपाल वीके सक्सेना को सौंपी थी। इसमें नीति में गड़बड़ी होने के साथ ही तत्कालीन उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया पर शराब कारोबारियों को अनुचित लाभ पहुंचाने का आरोप लगाया गया था।

Advertisement

नियमों के उल्लंघन और प्रक्रियात्मक खामियों का हवाला

Advertisement

इस रिपोर्ट के आधार पर उपराज्यपाल ने नई आबकारी नीति (2021-22) के क्रियान्वयन में नियमों के उल्लंघन और प्रक्रियात्मक खामियों का हवाला देकर 22 जुलाई 2022 को सीबीआइ जांच की सिफारिश की थी। इस पर सीबीआई ने प्राथमिकी की थी और सीबीआइ की प्राथमिकी के आधार पर ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज किया था।

रिपोर्ट के आधार पर एलजी ने की थी जांच की सिफारिश
इस रिपोर्ट के आधार पर उपराज्यपाल ने नई आबकारी नीति (2021-22) के क्रियान्वयन में नियमों के उल्लंघन और प्रक्रियात्मक खामियों का हवाला देकर 22 जुलाई 2022 को सीबीआइ जांच की सिफारिश की थी। इस पर सीबीआई ने प्राथमिकी की थी और सीबीआइ की प्राथमिकी के आधार पर ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज किया था।

मामले में कब क्या हुआ
भ्रष्टाचार मामले में 26 फरवरी, 2023 को आठ घंटे की लंबी पूछताछ के बाद सीबीआइ ने सिसोदिया को किया था गिरफ्तार
मनी लांड्रिंग मामले में ईडी ने नौ मार्च-2023 को किया था सिसोदिया को गिरफ्तार। सीबीआइ ने मनीष सिसोदिया, विजय नायर, अभिषेक बोइनपल्ली और बुचिबाबू को गिरफ्तार किया था। हालांकि, सीबीआइ ने समीर महेंद्रू, गौतम मुथा, अरुण पिल्लई, कुलदीप सिंह, नरेंद्र सिंह को गिरफ्तार नहीं किया। मनीष सिसोदिया को छोड़कर सीबीआइ मामले में सभी को जमानत मिल चुकी है।

Advertisement
Author Image

SAGAR KAPOOR

View all posts

Advertisement
Advertisement
×