Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

जानिए क्या कहते हैं बाबा राम रहीम के भक्त

NULL

09:43 PM Aug 24, 2017 IST | Desk Team

NULL

पिता और उसके बच्चों के बीच एक अटूट रिश्ता होता है। यदि पिता को कोई कुछ कहता है तो बच्चे बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करते। ठीक इसी तरह बाबा राम रहीम के भक्त भी उन्हें अपना पिता मानते हैं और बाबा भी अपने भक्तों को अपने बच्चों की तरह प्यार करते हैं। इसी पर जब बाबा राम रहीम के भक्तों से बात की गई तो उन्होंने कुछ इस तरह से पिता के प्रति अपने विचार व्यक्त किए-

Advertisement

-बाबा पर जो भी आरोप लगाए हैं वह सब बेबुनियाद हैं। जब तक बच्चों के सर पर बाबा राम रहीम इंसान का हाथ है उनके भक्तों को कोई खरोच नहीं आई और अब हमारा फर्ज बनता है अपने बाबा की रक्षा करना। – दलवीर इंसान

-बाबा राम रहीम सदैव लोगों की ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया की मदद करते हैं। यदि कोई उनके पास किसी प्रकार की मदद मांगने आता है तो वह कभी पीछे नहीं हटते। इसके बावजूद उन पर आरोप लगाए जा रहे हैं। यदि कोई बाबा को नुकसान पहुंचाने की कोशिश करता है तो हम बर्दाश्त नहीं करेंगे। -दविंदर इंसान

-हम बाबा को अपना पिता मानते हैं और हम सब उनके बच्चे हैं। हम सभी अपने पिता के समर्थन में यहां एकत्रित हुए हैं। पिता हमें जो आदेश देंगे हम उस पर अमल करेंगे। हम बाबा के खिलाफ होने वाली किसी चीज को बर्दाश्त नहीं करेंगे। -मीना इंसान

-मीडिया में सिर्फ वह चीज दिखाई जा रही है जो बाबा के खिलाफ है। मीडिया वह नहीं दिखाती जो बाबा ने लोगों के भले के लिए किया है। स्वास्थ्य से लेकर खान-पान तक बाबा ने लोगों की मदद की है लेकिन वह सभी चीजें मीडिया से नदारद हैं। -परम इंसान

-हम सभी पर पिता की बहुत कृपा है। मुश्किल वक्त में भी राम रहीम पिता अपने बच्चों के साथ खड़े रहते हैं लेकिन कुछ लोग हैं जो इस बात से खुश नहीं है और वह किसी न किसी तरीके से बाबा को बदनाम करना चाहते हैं। -परमजीत इंसान

 

-हमारा मकसद किसी को नुकसान पहुंचाना नहीं है। हम यहां एकत्रित हुए हैं लेकिन किसी को परेशान करने के लिए बल्कि अपने पिता के समर्थन में क्योंकि पिता पर लगाए गए आरोप बेबुनियाद हैं। पिता हमारे लिए सब से बढ़कर हैं। -राजिन्दर पाल इंसान

Advertisement
Next Article